*जब हाथ आसमां तक नहीं पहुंचते तो पैर बुजुर्गों के छू लेता हु मै:- भाजपा नेता शिव कुमार मिश्रा ।*
मिर्ज़ापुर, भदोही मे अपनी समाज सेवा के कार्यो की वजह से चर्चा मे रहने वाले भाजपा नेता ने कंबल वितरण कार्यक्रम किया जिसमे मुख्य रूप से गरीब तबके से बुजुर्ग महिला व पुरुष रहे।
शिव कुमार मिश्रा जी बताते है की वो ठंड के दिनों मे कभी वृद्धा आश्रम कभी रेलवे स्टेशन ,तो कभी सडक किनारे सो रहे रिक्साव चालक व अन्य लोगो को कंबल बाटते है उनका यह मानना है की कोई भी गरीब आदमी ठंड की वजह से किसी की परेशानी न हो।
इस लिए ठंड के दिनों मे उनके द्वारा एक कार्यक्रम का रूप देकर चलाया जाने वाला अभियान "समर्पण" जिसमे मुख्य रूप से बुजुर्गो को कम्बल ,स्कार्फ,उनी इनर और खाने के लिए च्यवनप्राश बाटे जाते है ।
वो बताते है की वो नर सेवा नारायण सेवा की भावना रखते है और अपने बारे मे बताते है"मैं राह का चराग़ हूँ, सूरज तो नहीं हूँ, जितनी मेरी बिसात है, काम आ रहा हूँ मैं"।
पत्रकार
विवेक राय
ब्यूरो चीफ news nation81
जिला- भदोही
मो - 8318244964