अंजनिया के मांद में श्री सिद्ध बाबा कृष्णा मंच पर विराजित मां जगदंबा की होगी : महाआरती : NN81

Notification

×

Iklan

अंजनिया के मांद में श्री सिद्ध बाबा कृष्णा मंच पर विराजित मां जगदंबा की होगी : महाआरती : NN81

07/10/2024 | October 07, 2024 Last Updated 2024-10-07T09:21:55Z
    Share on

 NEWS NATION 81 


 संवाददाता गजेंद्र पटेल


 लोकेशन जिला मंडला विकासखंड बिछिया 



स्लग  -  अंजनिया के मांद में श्री सिद्ध बाबा कृष्णा मंच पर विराजित मां जगदंबा की होगी : महाआरती 


 आज पंचमी के मौके पर विशेष पूजन अर्चन के साथ, स्कंदमाता की की जाएगी आराधना 


एंकर -  मंडला जिले और उसके ग्रामीण क्षेत्रों में शारदेय नवरात्रि के पर्व पर धूम है, माँ के भक्त भक्ति भाव से तरह-तरह के जतन करते देखे जा रहे हैं l ऐसे में चाहुंओर माँ जगदम्बे को जगह-जगह सार्वजनिक स्थलों और पंडालो में विराजमान किया गया है l जहाँ सुबह से शाम तक भक्त माई की आराधना में लींन हो गए है l उक्त क्रम में हम बात करें तो, जिले के अंजनिया में भी शारदेय नवरात्रि का यह पर्व उमंगता के साथ मनाया जा रहा है l 


 आज पंचम दिवस स्कंदमाता का 




 वही शारदीय नवरात्र के आज पंचम दिवस के मौके पर स्कंदमाता की आराधना की जाएगी l भक्तगढ़ व कन्याए और माता बहनो के द्वारा स्कंदमाता को याद करते हुए संध्या आरती समय थाल पर दीपक सजाकर महाआरती करेंगे l उक्तक्रम ये आयोजन अंजनिया से लगे ग्राम मांद के श्री सिद्धबाबा कृष्णा मंच में रात्रि होना है l समिति के सदस्यों ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पंचम और अष्टम दिवस विशेष संध्या आरती का यहां आयोजन होता है l जहाँ भारी संख्या पर दोनों पहर की आरती में माँद गांव के ग्रामीण शामिल हो रहे हैं l इस दौरान वें देवी मां की प्रतिमा के समक्ष गांव की सुख समृद्धि के लिए कामना करते भी देखें जा रहे है l