विदिशा लोकेशन सिरोंज
संवाददाता बबलू विश्वकर्मा
के सांथ बाल मुकुंद माली
सोयाबीन उपार्जन हेतु केन्द्रों का निर्धारण
25 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक सोयाबीन फसल का उपार्जन किया जाएगा
तहसीलदार 50 उपार्जन केंद्र बनाए गए
विदिशाए दिनांक 24 अक्टूबर 2024
खरीफ उपार्जन वर्ष 2024 विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर 30024 पंजीकृत किसानों की सोयाबीन फसल का उपार्जन 25 अक्टूबर से 31 दिसम्बर 2024 तक किया जाएगा। जिसके लिये जिला स्तरीय समिति के द्वारा किसानों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये तहसीलवार 50 उपार्जन केन्द्र निर्धारित गये है जिनमें तहसील विदिशा 05, बासौदा 07, त्योंदा 02, ग्यारसपुर 02, गुलाबगंज 02, कुरवाई 05, पठारी 02, नटेरन 06, शमशाबाद 05, सिरोंज 09 एवं लटेरी 05 इस प्रकार कुल 50 उपार्जन केन्द्रों पर सोयाबीन की खरीदी समर्थन मूल्य पर की जाएगी।
उपार्जन हेतु निर्धारित किये गये केन्द्रों के समस्त समिति प्रबंधक, कम्प्यूटर ऑपरेटर, कृषि विस्तार अधिकारी, सहकारिता अधिकारी एवं विपणन अधिकारियों को एफएक्यू संबंधी एवं अन्य व्यवस्था के संबंध में नाफेड के अधिकारी एवं जिला स्तरीय उपार्जन समिति द्वारा प्रशिक्षण दिया गया है।
शासन द्वारा सोयाबीन फसल के एफएक्यू के तहत विजातीय पदार्थ एवं असुधियॉ . 2 प्रतिशतए सिकुडी हुई, अपरिपक्क फलियॉ और फीका पडा हुआ - 5 प्रतिशत क्षतिग्रस्त एवं घुनयुक्त फलियॉ - 3 प्रतिशतए हार्वेस्टर मशीन से छतिग्रस्त फलियॉ (विजाजित, टूटी और फटी हुई) 15 प्रतिशत,नमी की मात्रा 12 प्रतिशत है। कृषक भाईयों से अपील की गई है कि शासन द्वारा निर्धारित एफएक्यू मानक अनुसार ही उपज की तौल कराने हेतु स्लॉट बुक कराएं।