मॉडल स्कूल डग के होनहारों का राज्य स्तर पर हुआ चयन - NN81

Notification

×

Iklan

मॉडल स्कूल डग के होनहारों का राज्य स्तर पर हुआ चयन - NN81

01/10/2024 | अक्टूबर 01, 2024 Last Updated 2024-10-01T07:37:04Z
    Share on




रिपोर्ट राहुल शर्मा 

डग जिला झालावाड़ राजस्थान

 

डग:-स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल डग के दो छात्रों का राज्य स्तरीय क्रिकेट टीम में हुआ चयन। 

व्याख्याता शारीरिक शिक्षा सुभाष नायक ने बताया की 68 वीं जिला स्तरीय 17 वर्षीय बालक क्रिकेट प्रतियोगिता  का आयोजन दांता,(झालावाड़) में सम्पन हुआ। जिसमें स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल डग की टीम ने पहली बार भाग लिया और पहले ही प्रयास में जिला स्तर पर शानदार प्रदर्शन की बदौलत तृतीय स्थान प्राप्त किया। नायक ने बताया कि टीम के दो खिलाड़ियों में भव्य भावसार और अनुराज सिंह का चयन राज्य स्तर पर हुआ है। जो 4 अक्टूबर से पीलीबंगा (हनुमानगढ़ )में होने जा रही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में झालावाड़ जिले की टीम का हिस्सा होंगे। प्रधानाचार्य ने सभी को जीत की बधाई दी और दोनों होनहार खिलाड़ियों को राज्य स्तर के लिए आशीर्वाद देकर रवाना किया। इस अवसर पर विधालय में श्रीचंद मीणा  अध्यापक, यूडीसी सतीश मीना व नरेन्द्र भावसार और भारत सिंह (अभिभावक) उपस्थित रहें।