चलित खाद्य प्रयोगशाला से नमूने एकत्रित कर जांच की गई : NN81

Notification

×

Iklan

चलित खाद्य प्रयोगशाला से नमूने एकत्रित कर जांच की गई : NN81

16/10/2024 | अक्टूबर 16, 2024 Last Updated 2024-10-16T07:42:59Z
    Share on

 विदिशा लोकेशन सिरोंज


 संवाददाता बबलू विश्वकर्मा के 

सांथ बाल मुकुंद माली


चलित खाद्य प्रयोगशाला से नमूने एकत्रित कर जांच की गई



विदिशा दिनांक 15 अक्टूबर 2024

    खाद्य एवं औषधि प्रशासन के संभागीय कार्यालय भोपाल द्वारा भेजी गई चलित खाद्य प्रयोगशाला के द्वारा आज सिरोंज स्थित खाद्य प्रतिष्ठानों से नमूना संग्रहित करने की कार्यवाही की गई है।

   


उक्त खाद्य चलित प्रयोगशाला के केमिस्ट्री श्री अभिषेक तिवारी द्वारा सिरोंज की खाद्य पदार्थ विक्रय करने वाली दुकानों से नमूनों को एकत्रित कर जांच की गई है। कार्रवाई के दौरान नगर में स्थित विभिन्न दुकानों का निरीक्षण कर चलित प्रयोगशाला से जांच हेतु नमूने लिए गए हैं। इस दौरान स्थानीय खाद्य सुरक्षा प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे।