सफलता की कहानी : NN81

Notification

×

Iklan

सफलता की कहानी : NN81

08/10/2024 | October 08, 2024 Last Updated 2024-10-08T07:05:00Z
    Share on

 विदिशा लोकेशन सिरोंज


 संवाददाता =बबलू विश्वकर्मा


कैमरामैन= बाल मुकुंद माली


 ब्रेकिंग=      सफलता की कहानी



राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन -  जिला

 अस्पताल में फिजियोथैरेपी की निशुल्क सुविधा उपलब्ध

प्रतिदिन 20 से 25 मरीजों की थैरेपी की जा रही

हाथ-पैर, गर्दन, सायटिका, मांसपेशियों का दर्द और खिंचाव सहित अनेक प्रकार की समस्याओं का हो रहा निवारण

कुशल फिजियोथैरेपिस्ट द्वारा आधुनिक उपकरणों से मैन्युअल थैरेपी 

विदिशा, दिनांक सात अक्टूबर 2024

     विदिशा के शासकीय जिला चिकित्सालय में फिजियोथैरेपी डिपार्टमेंट में विभिन्न प्रकार की फिजियोथैरेपी की सेवाएं विदिशा जिले के दर्द से पीड़ित मरीजों को निःशुल्क उपलब्ध हैं। 

    श्रीमंत माधवराव सिंधिया शासकीय जिला चिकित्सालय की चैथी मंजिल पर स्थित फिजियोथैरेपी डिपार्मेंट में यह सेवाएं जारी हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम अंतर्गत फिजियोथैरेपी यूनिट के माध्यम से प्रति दिवस 20 से 25 मरीजों को यह सेवाएं निशुल्क प्रदान की जा रही हैं। जिले के अन्य नागरिकगण जो कमर दर्द, हाथ, पैर, गर्दन, एड़ी, गठिया, साइटिका सहित अन्य कई प्रकार के दर्द से पीड़ित हैं तो वह जिला चिकित्सालय के फिजियोथैरेपी डिपार्मेंट में पहुंचकर फिजियोथैरेपी की सुविधा का लाभ निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं।


    फिजियोथैरेपी यूनिट में कुशल फिजियोथैरेपिस्ट द्वारा आधुनिक उपकरणों एवं मैन्युअल थेरेपी के माध्यम से विभिन्न प्रकार की समस्याओं की रोकथाम एवं निवारण किया जा रहा है यहां गर्दन का दर्द, कमर दर्द, एड़ी दर्द, घुटना दर्द, गठिया, साइटिका, कंधे का जाम होना, लकवा, चेहरे का लकवा, मांसपेशियों का दर्द व खिंचाव, पोलियो मेलाइटिस, चोट के बाद जोड़ों की जकड़न, न्यूरोलॉजिस्ट समस्याएं, स्लिप डिस्क की समस्याओं की थेरेपी के कार्यों का संपादन किया जाता है।