श्री शंकराचार्य हॉस्टल के पास हाईवे ने अपने चपेट में ला लिया युक्ति का मौके पर ही मौत हो गया : NN81

Notification

×

Iklan

श्री शंकराचार्य हॉस्टल के पास हाईवे ने अपने चपेट में ला लिया युक्ति का मौके पर ही मौत हो गया : NN81

21/10/2024 | October 21, 2024 Last Updated 2024-10-21T11:40:06Z
    Share on

 संवाददाता पारस ताम्रकार 

 दुर्ग धमधा से रिपोर्ट

9993785313..

 श्री शंकराचार्य हॉस्टल के पास हाईवे ने अपने चपेट में ला लिया युक्ति का मौके पर ही मौत हो गया..




दुर्ग। मे एक बार फिर हाइवा की चपेट में आने से स्कूटी सवार युवती की मौके पर मौत हो गई. घटना के बाद सड़क पर जाम लग गया. पुलिस ने हाइवा चालक को हिरासत में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है. घटना भिलाई के जुनवानी में आज दोपहर श्री शंकराचार्य कॉलेज के नजदीक हुई. मुरूम से भरे हाइवा ने स्कूटी सवार युवती को चपेट में ले लिया, जिसमें युवती की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची स्मृति नगर पुलिस टीम ने 112 की मदद से युवती का शव सुपेला अस्पताल के मर्च्युरी में पहुंचाया. बताया जा रहा है कि घटना के समय जुनवानी के ही दीनदयाल उपाध्याय कालोनी की रहने वाली 25 वर्षीय दिलप्रीत कौर स्कूटी में अपनी बहन के साथ जा रही थी, जिसे दुर्घटना में हल्की चोट आई है. घटना के बाद स्मृति नगर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए जांच में जुट गई है. सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि लापरवाही पूर्वक हाइवा चलाने वाले ड्राइवर को हिरासत में लिया