प्रभारी उप निरीक्षक के अथक प्रयास से पांच वैवाहिक जोड़ी को विदाई कराकर भेजा गया : NN81

Notification

×

Iklan

प्रभारी उप निरीक्षक के अथक प्रयास से पांच वैवाहिक जोड़ी को विदाई कराकर भेजा गया : NN81

23/10/2024 | अक्टूबर 23, 2024 Last Updated 2024-10-23T11:27:59Z
    Share on

 *प्रभारी उप निरीक्षक के अथक प्रयास से पांच वैवाहिक जोड़ी को विदाई कराकर भेजा गया* 


जिला संवाददाता परमानन्द यादव 



अंबेडकरनगर पुलिस द्वारा मिशन_शक्ति_अभियान_5 के तहत कराए जा रहे सुलह समझौते के क्रम में प्रभारी परिवार परामर्श प्रकोष्ठ शिवांगी त्रिपाठी व सोनी गौतम, पूनम शर्मा के अथक प्रयास से पति पत्नी के कुल 05 वैवाहिक जोड़े जिनके बीच काफ़ी समय से चले आ रहे पारस्परिक परिवारिक विवाद से सम्बंधित परिवारों के दोनों पक्षो को बुलाकर पारिवारिक विवाद से संबंधित समस्याओं को सुना गया तथा उनकी काउंसलिंग की गयी साथ ही उनकी समस्याओं को सुलझाते हुए पति-पत्नी को एक साथ रहने के लिए समझाया गया तथा परिजनों को बुलाकर आपसी सहमति से सुलह समझौता कराकर विदा किया गया, पति पत्नी आपस में एक साथ रहने के लिए राज़ी हो गए एवं उनके परिवार द्वारा अंबेडकरनगर पुलिस व उप निरीक्षक शिवांगी त्रिपाठी को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।