Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

हादसे के बाद भी नहीं जागे उच्च अधिकारिय एक युवक की मौत के बाद भी नहीं लगी पुलिया पर रेलिंग : NN81

 जिला आगर मालवा से 

रिपोर्टर मोहम्मद आलम खान 

मोबाइल नंबर 96910 35272 

लोकेशन सोयत कला 



हादसे के बाद भी नहीं जागे उच्च अधिकारिय एक युवक की मौत के बाद भी नहीं लगी पुलिया पर रेलिंग


सोयत से गुदरावन तक बनने वाली लोक निर्माण विभाग की सड़क पर सिरपोई के पास बनी बगैर रेलिंग वाली पुलिया से पिछले दिनों एक व्यक्ति की गिरकर मौत हो गई थी ।इतना बड़ा हादसा होने के एक सप्ताह बाद भी उक्त पुलिया पर पी डब्लू डी के अधिकारी ओर इंजीनियर द्वारा पुलिया पर रेलिंग लगवाने के लिए ठेकेदार को कोई निर्देश नहीं दिया गया है जिससे की उक्त पुलिया पर ओर भी गंभीर हादसे होने की संभावना बनी हुई है क्यों कि यह पुलिया ग्रामीण आबादी के नजदीक ही है और प्रतिदिन स्कूल आने जाने वाले बच्चे ओर ग्रामीणों का यहां से निकलना होता हैं । रह वासियों से मिली जानकारी के अनुसार एक गौ माता का भी मामला सामने आया है जो गाय पुलिया से घिर कर घायल हो चुकि है लेकिन इस और उच्च अधिकारियों का ध्यान नहीं जा रहा है।


इनका कहना


पीडब्लूडी द्वारा मेरी राशि का भुगतान नहीं किया गया है राशि का भुगतान होने पर जल्द ही रेलिंग लगवा दी जाएगी।


- पवन राठौर, ठेकेदार


मैं अभी मीटिंग में हूं ठेकेदार से बात करके रेलिंग लगवा दी जाएगी। - एसडीएम, पीडब्लूडी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes