ग्राम सालहे खुर्द में युवक की मिली लाश
संवाददाता - विजय ठाकुर स्योनी
जो 12 तारीख से गुमशुदा की रिपोर्ट बरघाट थाने में दर्ज कराई गई थी मृतक का नाम हर वेद्र। पिता संतोष। उम्र 28 वर्ष। की लाश राम प्रसाद की कुआं में तैरते हुए पाई गई जिस पर मृतक की बहन की कथन अनुसार बरघाट थाना प्रभारी द्वारा द्वारा आनंद देशमुख घनश्याम देशमुख राजेंद्र राग डाले नरेंद्र बघेल देवा ठाकुर को बरघाट थाना प्रभारी द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है
आगे विवेचना जारी है विजय ठाकुर की रिपोर्ट मध्य प्रदेश के। सिवनी जिला बरघाट से