आगर मालवा जिला स्तरीय समीक्षा बैठक संपन्न : NN81

Notification

×

Iklan

आगर मालवा जिला स्तरीय समीक्षा बैठक संपन्न : NN81

07/10/2024 | अक्टूबर 07, 2024 Last Updated 2024-10-07T09:18:56Z
    Share on

 मध्य प्रदेश के जिला आगर मालवा से 

 रिपोर्टर /मोहम्मद आलम खान 

मोबाइल/ नंबर 96910 35272 

लोकेशन/आगर मालवा



आगर मालवा जिला स्तरीय समीक्षा बैठक संपन्न..!



DAVS संभाग प्रभारी राहुल सिंह भियांजा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक संपन्न हुई, जिसमें बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी व बहुजन महापुरूषों के जिवन और मिशन से जुड़ी बाते हुई।

बैठक में जिला कार्यकारणी गठित की गई जिसमें डॉ हेमराज परिहार को आगर मालवा जिला अध्यक्ष व लखन आजाद को जिला प्रभारी ओर डॉ ईश्वर मेहर को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया ओर आगामी कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई।

बैठक में उज्जैन संभाग उपाध्यक्ष ज्योतिष कटरिया, उज्जैन जिला अध्यक्ष विशाल शेरे,बडौद तहसील अध्यक्ष नीरज सूर्यवंशी, रोहन मंडलोई , सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुए..!