थाना नैनपुर जिला मंडला पुलिस की बड़ी कार्यवाही : NN81

Notification

×

Iklan

थाना नैनपुर जिला मंडला पुलिस की बड़ी कार्यवाही : NN81

15/10/2024 | October 15, 2024 Last Updated 2024-10-15T08:20:44Z
    Share on

 नैनपुर

सत्येन्द्र तिवारी न्यूज़ नेशन 81 के लिए नैनपुर से

9399424203


थाना नैनपुर जिला मंडला पुलिस की बड़ी कार्यवाही



 08 किलो गांजा के साथ 02 आरोपी नैनपर पुलिस की गिरफ्त में


एंकर - नैनपुर - अवैध मादक पदार्थ के परिवहन विक्रय व उपयोग की रोकने हेतु शासन स्तर पर दिये गये आदेश व मुहीम के दौरान दिनांक 12-13.10.2024 को थाना नैनपुर कस्बा में सिवनी रोड पर घेराबंदी कर 02 आरोपियों को गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त किया।


श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मडला श्री रजत सकलेचा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मडला श्री अमित वर्मा व एसडीओ (पी) नैनपुर श्री नेहा पच्चिसीया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नैनपुर निरीक्षक बलदेव सिंह मुजाल्दा द्वारा टीम गठित कर मुखबिर सूबना पर घेराबंदी कर कस्बा नैनपुर सिवनी रोड पर जनता बुट हाउस के पास अवैध रुप से बिक्री करने हेतु रखे अवैध मादक पदार्थ गांजा 08 किलो एवं एक मोटरसाईकिल पर मिलें। जिनसे घेराबंदी कर पकड़कर दोनों आरोपियों से पुछताछ की गई, पुछताछ पर आरोपियों द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा थाना मेंहदवानी जिला डिडॉरी से कस्बा नैनपुर में बिक्री करने हेतु लाना बताये, जो आरोपी के द्वारा धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने पर मौके पर 08 किलो गांजा की जाती की कार्यवाही की गई। अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करी में शामिल आरोपियों के सबंध में विवेचना जारी रखते हुये दोनों आरोपियों के विरुध्द थाना नैनपुर में अपराध क्रमांक 413/2024 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबध्द किया गया, गिरफ्तारशुदा आरोपी को पुलिस रिमांड हेतु माननीय न्यायालय पेश किया गया। जांच में आये तथ्यों के आधार पर विवेचना जारी है।


गिरफ्तार आरोपी 01. श्याम किशोर उर्फ नन्ना साहू पिता दादलाल साहू उम्र 45 साल 02. हरिलाल साहू पिता रमेश प्रसाद साह उम्र 40 साल दोनो निवासी ग्राम सारसडोली मेंहदवानी थाना


मेंहदवानी जिला डिडौरी जिला मध्य प्रदेश ।


जप्त सामाग्रीः- आरोपियों के कब्जे से 08 किलो गांजा, एक मोटरसाईकिल, मशरुका कुल 1,00,000 रुपये


टीम में शामिल:- निरी बलदेव सिंह मुजाल्दा, उनि के, के, विश्वकर्मा, उनि रमेश इंगले, उनि निधि नेमा, सउनि राजेश सेवईवार, प्र आर प्रशांत चौधरी, प्र आर शेख समद, प्र.आर. ज्योति नाग, प्र आर श्रीराम उइके, आर ओमप्रकाश, रामलाल मौये, अक्षय भलावी, दुर्गेश लिल्हारे, कंकुल नगपुरे, नवीन मारुवंश, विनोद, सजल, सुरेश, पेयन्त राने, संजू की अहम भूमिका रहीं। सराहनीय कार्य करने चाली टीम को श्रीमान पुलिस अधीक्षक मडंला द्वारा नगद ईनाम 10000 रुपये देने की घोषणा की गई।