भैंस चराने गया वृद्ध भालू के हमले से हुआ घायल : NN81

Notification

×

Iklan

भैंस चराने गया वृद्ध भालू के हमले से हुआ घायल : NN81

25/10/2024 | अक्टूबर 25, 2024 Last Updated 2024-10-25T07:05:53Z
    Share on

 नैनपुर

सत्येन्द्र तिवारी भारत संवाद लिए नैनपुर से

9399424203


भैंस चराने गया वृद्ध भालू के हमले से हुआ घायल 



नैनपुर - प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनपुर कनौजिया टोला वार्ड नंबर 14 निवासी वृद्ध को मादा भालू ने घायल कर दिया  अस्पताल नैनपुर से लगा फोरेस्ट धनौरा नाका के पास एक मादा भालू ने भेस चराने गए वृद्ध को बुरी तरह घायल कर दिया वार्ड नं 14 कनोजिया टोला निवासी नेम चंद यादव रोज की तरफ भेस चराने गए थे की अचानक दो बच्चे के साथ मादा भालू सामने आ गई वृद्ध से भालू का सामना हो गया और मादा भालू ने हमला कर दिया जैसे तैसे वृद्ध ने अपनी जान बचाई वही वृद्ध को तत्काल सिविल अस्पताल नैनपुर में भर्ती किया गया हालत ठीक है सिविल अस्पताल नैनपुर में भर्ती हे जहां इलाज चल रहा हे।

आपको बता दें कि यह पहला मामला नहीं है।कहां घटना घटी हे वह वन विभाग के नाके से महज आधा किलोमीटर के लगभग दूरी पर है।आए दिन इस रहवासी क्षेत्र में घटना होती हे। इसके पास ही धनौरा, इमली टोला ग्राम बस हुआ हे जहां जंगल के रास्ते से ग्रामीण जन का आनाजाना होता हे। ग्रामीण जन इन अप्रैल घटनाओं से बचने के लिए वन विभाग के  अफसरों से अपनी जानमाल की सुरक्षा हेतु कदम उठाए जाने की मांग करता है ।