नैनपुर
सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81के लिए नैनपुर से
9399424203
उगली में होगा भव्य कवि सम्मेलन
एंकर - नैनपुर - सिवनी जिले के अंतिम छोर में पवित्र सलिला वैनगंगा के पावन तट पर बसा बहुत ही प्यारा नगर है उगली। उगली सांस्कृतिक रूप से बहुत ही समृद्ध नगर है। उगली गौरवशाली भव्य आयोजनों के लिए जाना जाता है।
इस बुधवार दिनांक 09/10/2024 को श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा उत्सव समिति,चौक बाजार, उगली, जिला सिवनी (मध्यप्रदेश) में अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन किया जा रहा है।
इस कवि सम्मेलन में भिलाई छत्तीसगढ़ से सुश्री निशा आनंद तिवारी, ललितपुर उत्तरप्रदेश से श्री वीरेन्द्र विद्रोही, भोपाल से सुनील केहरी, मुलताई से श्री दीपक साहू सरस, अमरवाड़ा से श्री विनोद अंजान के साथ ही नैनपुर के सुविख्यात साहित्यकार-कवि-गीतकार प्रोफेसर डॉ राजेश ठाकुर जी महफ़िल में चार चांद लगायेंगे। कार्यक्रम रात आठ बजे आरंभ होगा।
इस भव्यतम अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के श्रवणलाभ के लिए साहित्य प्रेमियों, कविता प्रेमियों से श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा उत्सव समिति,चौक बाजार, उगली, जिला सिवनी (मध्यप्रदेश) ने अनुरोध किया है कि दूर-दूर से सुनने आकर इस कवि सम्मेलन को सफल बनाएं।
इस भव्य कार्यक्रम के सूत्रधार हैं: श्री राजेश बिसेन प्राचार्य, श्री हरीश बिसेन अध्यक्ष दुर्गा उत्सव समिति उगली, श्री अजय भगत उपाध्यक्ष जिला मेडिकल एसोसिएशन सिवनी, श्री राजेश तिवारी, अध्यक्ष राज्य अध्यापक संघ केवलारी, श्री आशीष अग्रवाल, आशीष ट्रेडर्स उगली एवं मित्र मंडल।
आम जनता से अनुरोध है कि अखिल भारतीय कवि सम्मेलन सुनने उगली अवश्य पधारें तथा दिग्गज कवियों की रचनाओं को सुनें।