"
स्लग:'------
श्री बालीपुर धाम में महानवमी का आयोजन संतश्री योगेश जी महाराज के सानिध्य में कार्यक्रम हुआ।
मनावर धार से हर्ष पाटीदार की रिपोर्ट।
विओ :-_---'कॉल जाय ,पर कर्म न जाय " इसी के परिपेक्ष्य में बाबा जी के 86 वर्षो की तपोभूमि पर शारदीय नवरात्र की आश्विन शुक्ल पक्ष की महानवमी श्रीबालीपुरधाम में शास्त्रार्थ विधि से आयोजन किया गया ।परम पूज्यनीय, यज्ञाचार्य, तपोनिष्ठ ,प्रातः वंदनीय श्री श्री 1008 श्री गजानन जी महाराज श्री अंबिका आश्रम श्रीबालीपुरधाम
संत श्री योगेश जी महाराज एवं संत श्री सुधाकर जी महाराज के सानिध्य संपन्न हुआ। नौ दिवसीय हवन और भंडारा भी हुआ ।यज्ञाचार्य श्री बंटी जी महाराज एवम श्रीदुर्गा शंकर जी तारे राष्ट्रीय कथाकार द्वारा ब्राह्मणों की उपस्थिति में यज्ञ हुआ। श्री दुर्गा सप्तशती के नवार्ण मंत्र से यज्ञ प्रारंभ करते हुए स्तुति की। श्री दुर्गा सप्तशती के अध्याय 1 से 13 अध्याय तक का पाठ स्थानीय ब्राह्मण एवं आचार्य जी के निर्देशन में उज्जैन के जितेंद्र शास्त्री एवं ब्राह्मण विद्यार्थियों द्वारा हवन किया गया । सद्गुरु सेवा समिति के जगदीश पाटीदार ने बताया कि सर्वप्रथम श्री योगेश जी महाराज द्वारा संध्या, जप तप करके सिद्धिदात्री दुर्गा का पूजन किया दैनिक हवन श्री दुर्गा सप्तशती के मंत्रों से से हवन किया गया। भरकोले का भोग लगाकर क्षेत्रपाल की पूजा की। 111 कन्याओं का पूजन कर फल एवम मिठाई खिलाई गई।श्रीसूक्त एवं श्रीलक्ष्मी यंत्र के मंत्रों द्वारा हवन मे घी श्रीफल की आहुती दी गई। मां अम्बे जी,बड़े बाबा की आरती, हनुमान जी की आरती की गई ।भक्तो द्वारा हवन की परिक्रमा कर गुरुजी से आशीर्वाद प्राप्त किया। भारी संख्या में भक्तगण उपस्थित हुए ।विशाल भंडारा हुआ जो देर रोत तक चला ।रविंद्र शर्मा ,रवि शर्मा, रवि सिंनगुन वाले का सहयोग रहा।