उमरी निवासी महिला ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन : NN81

Notification

×

Iklan

उमरी निवासी महिला ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन : NN81

16/10/2024 | October 16, 2024 Last Updated 2024-10-16T16:45:08Z
    Share on

 ललितपुर। उमरी निवासी महिला ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन



 थाना बानपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम ऊमरी निवासी वृद्ध महिला ने इमरती पत्नी रामसहाय ने जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र देते हुये गांव के दबंग लोगों द्वारा उसके घर के सामने कचरा फेंकते हुये कचरा एकत्र कर घूरा लगाये जाने का आरोप लगाया है। पीडि़ता ने मामले की जांच करायी जाकर कार्यवाही किये जाने की गुहार लगायी है। वृद्धा ने डीएम को अवगत कराया है कि गांव में रहने वाले आधा दर्जन से अधिक दबंग लोगों जिनमें महिलायें भी शामिल हैं के द्वारा बेबजह उसके घर के सामने कूडा कचड़ा एकत्रित करके घूरा लगा रहे है। आरोप है कि घर में शौचालय होने के बाबजूद कचडे के ढेर पर मलमूत्र करके गांव में गन्दगी फैला रहे है। बताया कि कचडे के ढेर से आस पास के लोग एवं उसके परिवारजन कई जानलेवा संक्रामक बीमारियों से ग्रसित है और गन्दगी फैलने से ग्रामवसियों का गांव में रहना दूभर हो गया है। आरोप है कि आये दिन कूड़ा कचडा हवा चलने पर उसके घर में आ जाता है। विरोध करने पर उक्त लोग डरा धमका कर कहते है कि हम इसी जमीन पर कूड़ा डालेंगे और घूरा लगायेंगे तुम्हें जो दिखाई दे तो कर लेना। पीडि़ता का आरोप है कि विगत कुछ दिनो पूर्व  गांव के कुछ लोग  महिलाओं को लेकर उसके घर विवाद करने आ धमके थे, जिससे वह काफी भयभीत है। महिला ने जिलाधिकारी से मामले की जांच करायी जाकर कार्यवाही किये जाने की गुहार लगायी है 

रिपोर्ट - जयहिंद सिंह ( ब्यूरो प्रमुख)