गरोठ मैं भी हु अभीमन्यू अभियान का किया गया आयोजन : NN81

Notification

×

Iklan

गरोठ मैं भी हु अभीमन्यू अभियान का किया गया आयोजन : NN81

04/10/2024 | अक्टूबर 04, 2024 Last Updated 2024-10-04T16:30:02Z
    Share on

 *गरोठ मैं भी हु अभीमन्यू अभियान का किया गया आयोजन*


*गरोठ थाना पुलिस द्वारा बच्चो को किया गया जागरूक*




*✍️मंदसौर जिला ब्यूरो हैदर अली✍️*




गरोठ मंदसौर जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद के आदेशानुसार गरोठ पुलिस द्वारा  बाल सुरक्षा अभियान के अंतर्गत बच्चों पर हिंसा और शोषण जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत पुलिस विभाग द्वारा गरोठ थाना एएसआई मनोज महाजन ,एएसआई भारत कटारे सहित पुलिस कर्मी संजय रामकरण द्वारा  सीएम राइज स्कुल में पहुंचकर छात्र छात्राओं को जागरूक किया गया एएसआई मनोज महाजन द्वारा छात्र छात्राओं को जागरूक करते हुए मैं भी अभिमन्यु अभियान के अंतर्गत लिंग भेद, नशा, दहेज,good touch and bad touch, what’s app, facebook real वीडियो का गलत उपयोग के दुष्परिणाम से बच्चों को अवगत कराया गया।


बच्चों और युवाओं सहित रामगोपाल मालवीय(प्रधान अध्यापक) एव छात्र छात्राएं शिक्षक उपस्थित रहे