*काला पीपल (मध्यप्रदेश)*
*से शिव प्रसाद अकेला की रिपोर्ट*
शक्ति अभिनंदन संवाद कार्यक्रम आयोजित
अरनिया कला (शिव प्रसाद अकेला)शाजापुर कलेक्टर सुश्री ॠतु बाफना
के आदेशानुसार व जिला कार्यक्रम अधिकारी नीलम चौहान व परियोजना अधिकारी ललित राठौर के मार्गदर्शन में अरनियाकला में पर्यवेक्षक श्रीमती अलका सीटोंके द्वारा ब्राइट फ्यूचर एकेडमी में शक्ति अभिनंदन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बालिकाओं को गुड टच और बेड टच के बारे में बताया तथा बालिकाएं सशक्त बने बालिकाओं को चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 10 98 तथा निर्भय हेल्पलाइन नंबर 1090 और महिला हेल्पलाइन नंबर 1091 की जानकारी दी व बालिकाओं और महिलाओं के विरुद्ध होने वाली हिंसक छेड़छाड़ के अधिनियम की जानकारी दी गई इसके साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र पर दादी नानी संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें दादी नानी को आमंत्रित किया गया तथा सेराज बी और धापू बाई को सम्मानित किया गया इसमें उनका बेटी और बहू में कोई अंतर नहीं है यहां बताया गया सास पहले कितना काम करती थी यहां बहुओं को बताया गया बहू को भी सांस को मां का दर्जा देना चाहिए तथा महिलाओं को रोजगार उद्यमिता बिजनेस में बढ़ती भागीदारी के बारे में बताया गया इस अवसर पर समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका उपस्थित रही