जिला निर्वाचन अधिकारी ने नामांकन कक्ष का किया निरीक्षण : NN81

Notification

×

Iklan

जिला निर्वाचन अधिकारी ने नामांकन कक्ष का किया निरीक्षण : NN81

25/10/2024 | अक्टूबर 25, 2024 Last Updated 2024-10-25T06:46:36Z
    Share on

 *जिला निर्वाचन अधिकारी ने नामांकन कक्ष का किया निरीक्षण*

जिला संवाददाता आरके शर्मा के रिपोर्ट


 अंबेडकर नगर 25 अक्टूबर 2024। माननीय भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए संचालित 277–कटेहरी विधानसभा उपचुनाव की नामांकन प्रक्रिया को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट श्री अविनाश सिंह ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता के साथ नामांकन कक्ष का किया निरीक्षण।


इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने रिटर्निंग ऑफिसर से नामांकन की विभिन्न गतिविधियों के स्थिति की जानकारी ली तथा माननीय निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए नामांकन की समस्त प्रक्रियाओं को सकुशल संपन्न कराए जाने के निर्देश दिए। इसके उपरांत जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नामांकन हेतु किए गए सुरक्षा व्यवस्थाओं का भी भौतिक निरीक्षण किया गया

तथा ड्यूटी पर तैनात मजिस्ट्रेट एवं पुलिस के अधिकारियों को पूरी सतर्कता के साथ माननीय आयोग के निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए नामांकन प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने वीडियो निगरानी टीम को नामांकन की प्रत्येक गतिविधि का माननीय आयोग के निर्देशानुसार वीडियोग्राफी भी करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।