नैनपुर
सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81 के लिए नैनपुर से
संपन्न हुई बाली बाल प्रतियोगिता
नैनपुर - मंडला पुलिस अधीक्षक श्री रजत सकलेचा जी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर श्री अमित वर्मा जी के मार्ग दर्शन पर नक्सल प्रभावित चौकी पांडीवारा में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत वॉलीबॉल मैच का प्रतियोगिता सम्पन्न हुई जिसमें एसडीओपी अनुभाग अधिकारी नैनपुर सुश्री नेहा जी,थाना प्रभारी बम्हनी प्रदीप पांडे,चौकी प्रभारी सिलेवार की मौजूदगी में नक्सल प्रभावित ग्राम की टीम ग्राम पाडीवारा चंदियाजर खलौंडी सिलवानी मुर्गाटोला बारिया की टीमों ने भाग लिया विजेता उपविजेता की टीमों के सभी खिलाड़ियों को अप्पर लोअर जर्सी किट मेडल शिल्ड फास्ट्रेक बॉक्स एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।।इस खेल भावनाओं से जुड़े बच्चों में नई स्फूर्ति देखी गई नक्सल प्रभावित थाना चौकी में क्षेत्र ऐसे आयोजन से नव युवा समाजिक सरोकार समाजिक कार्य में जुड़ते है उसी का यह अभिनव प्रयास है।।नहीं तो देखा जाता है की नक्सली इलाकों से जुड़े गांवों में नक्सली नव युवाओं को अपनी और आकर्षित करते है जिस से नव युवा समाजिक सरोकार से दूर होते है।और नक्सली गति विधियां में शामिल हो जाते है।मंडला पुलिस अधीक्षक श्री रजत सकलेचा जी के निर्देश पर सामुदायिक पुलिसिंग के तहत ये अभिनव प्रयोग काफी प्रभाव शाली और कारगर साबित हो रहे है आदिवासी अंचल में। नक्सली हथियार त्याग कर समाज की मुख्य धारा में जुड़ रहे है।