Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

छत्तीसगढ़ में आए दिन चाकू बाजी थमने का नाम : NN81

 संवाददाता पारस ताम्रकार दुर्ग जिला धमधा से 9993785313,


छत्तीसगढ़ में आए दिन चाकू बाजी थमने का नाम


नहीं ले रहा है राजधानी शहरों के बाद धमधा नगर में बता दें कि दिनांक 16/10/2024.- 20-10-2024 को प्रार्थी अकोली निवासी अपने अन्य तीन साथियो के साथ शराब भट्टी धमधा के शराब दुकान के बगल में बने अहता के तखत में शराब पी रहे थे, उसी दौरान प्रार्थी अपने साथियो के साथ बातचीत में बोला कि खेत मे पानी चलाने जाना है रापा (फावडा) लेकर आया हूं तभी आहर्ता में पास ही में बैठे आरोपीगण सुधीर पटेल निवासी गोरपा, जयप्नकाश उर्फ खिलेश गोड एवं अन्य दो लोग निवासी धमधा के लोगो ने बोला कि हमे रापा में मारोगे क्या तब प्रार्थी के साथ बैठे ओमकार बोला कि हम लोग क्यों मारेंगे तभी पीछे खडा सुधीर पटेल हाथ में रखे चाकू से जान से मारने की नियत से ओमकार के सिर में पीछे तरफ और प्रार्थी रोशन पटेल को जयप्रकाश उर्फ खिलेश गोड ने सिर में पीछे तरफ मार दिया साथ में दो आरोपी हाथ मुक्का से मारपीट किये हैं। यदि प्रार्थी के साथ वाले दो लोग बीच बचाव नहीं करते तो चारो आरोपीगण दोनो पीड़ितों को अवश्य ही जान से मार डालते। कि रिपोर्ट पर आरोपीगणो के विरूद्ध अपराध कायम कर, विवेचना के दौरान आरोपी पता साजी एवं मुखबीर सूचना पर से आरोपीयो को घेराबंदी कर पकड़कर हिरासत में लेकर पूछताछ किया आरोपीगणो के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से चारो आरोपीयानो को विधिवत गिरफतार कर न्यायायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

इस विशेष अभियान कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक पी. डी. चन्द्रा एवं आर. दिनेश डहरिया, प्रशांत साहू, विनीत साहू अरूण चौहान की सराहनीय भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes