कार ने मारी मोटरसाइकिल को टक्कर बुझ गया घर का चिराग - NN81

Notification

×

Iklan

कार ने मारी मोटरसाइकिल को टक्कर बुझ गया घर का चिराग - NN81

21/10/2024 | अक्टूबर 21, 2024 Last Updated 2024-10-21T09:51:45Z
    Share on

 लोकेशन बरेली 


रिपोर्टर ब्यूरो चीफ आचार्य संजीव कुमार मिश्रा के साथ कैमरा मैन आशीष कुमार मिश्रा की खास रिपोर्ट 


स्लाग बरेली के बारादरी के ग्रेटर पवन विहार के रहने वाले कुलबीर सिंह ने बताया कि उनके इकलौते बेटे के साथ बड़ा हादसा हो गया जो की 13 अक्टूबर की रात उनका बेटा किसी काम से घर से बाहर गया हुआ था पुलिस द्वारा रात्रि में सूचना प्राप्त हुई की साईं सुखदा हॉस्पिटल के पास एक कार संख्या UP 25 CT 5167 ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है और जिसे साईं सुखदा हॉस्पिटल में भर्ती करवा दिया है। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने डॉक्टर से परामर्श किया डॉक्टर ने माधव को जल्दी स्वस्थ होने का आश्वासन दिया माधव के पिता ने बताया कि वह अच्छे इलाज के लिए दिल्ली ले जाने की योजना बना रहे थे की अचानक माधव की तबीयत बिगड़ गई और इलाज के दौरान माधव ने दम तोड़ दिया। 

माधव के पिता कुलबीर सिंह ने बताया कि उनका बेटा घर के किसी काम से मोटरसाइकिल संख्या UP 25 DN 7237 से जा रहा था, तभी कार संख्या UP 25 CT 5167 ने साईं सुखदा हॉस्पिटल के पास माधव की मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। माधव गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कार को कब्जे में लेकर और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया।