रिपोर्टर जितेंद्र सोलंकी आष्टा जिला सीहोर
सीहोर पुलिस दिनांक 28.11.2024
थाना जावर पुलिस द्वारा हत्या के मुख्य आरोपी व उसके 01 साथी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की
दिनांक को 22-23/11/2024 की दरमियानी रात थाना जावर अंतर्गत ग्राम बमुलिया रायमल में हुई थी वारदात ।
भतीजी को ले जाने से रोकने पर आरोपियों कर डाली थी हत्या ।
घटना के बाद से आरोपी थे फरार, पुलिस कर रही थी लगातार तलाश ।
घटना के मुख्य आरोपी सहित 1 आरोपी को किया गया गिरफ्तार,अन्य की अब भी तलाश जारी ।
दिनाँक 22-23.11.2024 की मध्य रात्रि थाना जावर अंतर्गत ग्राम बमुलिया रायमल निवासी देवकरण मालवीय के घर पर आरोपी हरिओम,रोहित,बीरमल और विक्रम द्वारा फरियादी की बहन को ले जाने से रोकने पर झगडा कर मारपीट की जिसमे अम्बाराम मालवीय को गंभीर चोटे आयी जिस कारण अम्बाराम मालवीय की मृत्यु हो गयी जिस पर थाना जावर के अपराध क्रमांक 368/24 धारा 103(1), 331(8),296,115(2), 3(5) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया । मामले की गंभीरता को देखते हुये से पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा श्री आकाश अमलकर के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी जावर उनि बीरमलाल वर्मा के नेतृत्व टीम गठित की गई एवं उक्त टीम को आरोपीयो को पकडने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये थे । उक्त टीम द्वारा हत्या के मुख्य आरोपी बिरमल मालवीय पिता विकम सिह मालवीय उम्र 25 साल निवासी ग्राम बमुलिया रायमल थाना जावर व उसके साथी देवराज मालवीय पिता रमेशचन्द्र मालवीय उम्र 22 साल निवासी ग्राम मुगली थाना आष्टा को गिरफ्तार कर आरोपीगणो से घटना मे प्रयुक्त आलाजरर व मोटर सायकल बरामद कर प्रकरण मे धारा 118(1), 191(2),191(3),190 बीएनएस 25 आर्म्स एक्ट का ईजाफा किया गया आरोपीगणो को न्यायालय पेश किया गया । घटना के अन्य आरोपियों की तलाश जारी है ।
गिरफ्तार आरोपीः-1. बिरमल मालवीय पिता विकम सिह मालवीय उम्र 25 साल निवासी ग्राम बमुलिया रायमल
थाना जावर
2. देवराज मालवीय पिता रमेशचन्द्र मालवीय उम्र 22 साल निवासी ग्राम मुगली थाना आष्टा
महत्वपूर्ण भूमिकाः-उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जावर उनि बीएल वर्मा,चौकी प्रभारी मेहतवाडा उनि कृष्णा मण्डलोई, चौकी प्रभारी डोडी उनि राजू मखोड, प्र आर 419 सुरेश परमार, प्र आर 621 अर्जुन वर्मा , आर 323 महेन्द्र, आर 55 अनिल, आर 624 मनोज जाट, आर 278 पवन पटवा , आर 855 कमलेश, आर 560 राहुल, सैनिक 461 लाखन सिंह, सायबर सेल प्र.आऱ. 262 सुशील शाल्वे, प्र.आर. 258 शेलेन्द्र , आर 464 विकाश चौरसिया का सराहनीय योगदान रहा।