खिलचीपुर पुलिस द्वारा फिरोती की मांग कर अपहरण करने वाले 03 आरोपीयों को 06 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर परिजनों के सुपुर्द किया : NN81

Notification

×

Iklan

खिलचीपुर पुलिस द्वारा फिरोती की मांग कर अपहरण करने वाले 03 आरोपीयों को 06 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर परिजनों के सुपुर्द किया : NN81

28/11/2024 | November 28, 2024 Last Updated 2024-11-28T07:38:17Z
    Share on

 💐💐((प्रेस नोट))💐💐




 *खिलचीपुर पुलिस द्वारा फिरोती की मांग कर अपहरण करने वाले 03 आरोपीयों को 06 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर  परिजनों के सुपुर्द किया



रिपोर्ट अमन खान इंकलाबी 




राजगढ़,पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा (भा.पु.से.) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ़ आलोक शर्मा व एसडीओपी महोदय खिलचीपुर आनंद राय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खिलचीपुर उपनिरी. विवेक शर्मा की टीम द्वारा थाना खिलचीपुर के अपराध क्रमांक 388/2024 धारा 140(2), 308 (5), 296,3 (5) बीएनएस में टीम बनाकर अपराधीयों को पकडने में सफलता प्राप्त की।


दिनांक 26/11/2024 को फरियादीया कौशल्या बाई पति विक्रम सिंह सोधिया उम्र 35 साल, निवासी खुरचन्या कलां, थाना खिलचीपुर ने हमराह अपने रिश्तेदार महेन्द्र सिंह सोधिया व भगवानसिंह सोंधिया के हाजिर थाना आकर जुबानी रिपोर्ट किया में उपरोक्त बताये पते पर रहती हूँ। आज सुबह करीबन 8 बजे की बात है मैं व पति विक्रम सिंह दोनों घर के बाहर बैठे थे। तभी गोविंद सोंधिया निवासी रानीपुरा व राकेश सोंधिया निवासी बाडिया के एक मोटर सायकिल से आये और मेरे पति विक्रम सिंह से बोले कि बहन के ल**

मादर** तू हमें पैसे दे, मेरे पति ने बोला गालियों मत दो मेरे पास पैसे नहीं है तो दोनों बोले कि पैसे नहीं दिये तो तूझे जान से खत्म कर देंगे और दोनों मेरे पति को जबरन पकडकर मोटर सायकिल पर बिठा लिया मैंने गोंविद व राकेश सोंधिया से रोकते हुये पूछा कि मेरे घरवाले को कहां ले जा रहे हो तो गोविंद ने मेरा हाथ झटक दिया और दोनों मुझसे बोले कि इसके बदले में हम बतायगें उतने पैसे दे देना तभी इसको छोडेंगे। पैसे नहीं दिये तो जान से खत्म कर देगें। घटना मेरे पास में रहने वाली रेखा पति भारत सिंह सोंधिया ने देखी है। शाम तक मेरे पति विक्रम सिंह के घर वापस नही आने पर मेरे रिश्तेदार महेन्द्र सिंह व भगवानसिंह घर आये फिर मैं थाने रिपोर्ट को आई हूँ। रिपोर्ट करती हूँ। कार्यवाही की जावे।


फरियादी की रिपोर्ट पर तत्काल अपराध क्रमांक 388/2024 धारा 140(2),308(5),296,3 (5) बीएनएस का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। आरोपीयो की तलाश हेतु  पुलिस अधीक्षक  के निर्देशन में तत्काल टीम बनाकर एसडीओपी  आनंद राय महोदय खिलचीपुर के नेतृत्व में अपराध कायमी के 06 घण्टे के भीतर आरोपी 1. राकेश सिंह पिता फूलसिंह तोमर उम्र 29 साल निवासी गोपालपुरा


(बाडिया) 2. रविसिंह पिता धूलजी परिहार उम्र 50 साल निवासी ग्राम लक्ष्मणपुरा 3. गोविंद पिता चंदरसिंह पंवार उम्र 21 साल निवासी ग्राम रानीपुरा को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल कीमती करीब 80000/- रूपये जप्त कर आरोपीयान के कब्जे से अपह्त को दस्तयाब कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।


उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी खिलचीपुर उनि विवेक शर्मा, उनि विष्णु मीना, प्रआर.232 लोकेन्द्रसिंह हाडा, प्रआर.231 दिलीप निगम, प्रआर.830 पवन कुमार, आर.345 कमल मीना, आर. 334 दुष्यंत की विशेष भूमिका एवं सराहनीय योगदान रहा।