धरनावदा थाना पुलिस द्वारा 05 हजार के इनामी स्थाई वारंटीसहित दो वारंटी किये गिरफ्तार : NN81

Notification

×

Iklan

धरनावदा थाना पुलिस द्वारा 05 हजार के इनामी स्थाई वारंटीसहित दो वारंटी किये गिरफ्तार : NN81

16/11/2024 | November 16, 2024 Last Updated 2024-11-16T08:05:01Z
    Share on

 *धरनावदा थाना पुलिस द्वारा 05 हजार के इनामी स्थाई वारंटीसहित दो वारंटी किये गिरफ्तार*




एमपी गुना से जगदीश राठौर की रिपोर्ट

गुना पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार सिंहा के दिशा निर्देशन में गुना पुलिस द्वारा

जिले में अपराध एवं अपराधियों पर एक अभियान के रूप में कार्यवाहियां की जा रही हैं। इसी तहत

एसडीओपी राघौगढ़ श्रीमति दीपा डोडवे के पर्यवेक्षण में जिले के धरनावदा थाना प्रभारी

उपनिरीक्षक प्रभात कटारे एवं उनकी टीम द्वारा लंबे समय से फरार चल रहे 05 हजार रूपये के

इनामी स्थाई वारंटी सहित एक अन्य स्थाई वारंट में विगत 05 वर्षों से फरार चल रहा स्थाई वारंटी

गिरफ्तार किया गया है।

गौरतलब है कि धरनावदा थाने के अप.क्र. 192/18 धारा 294, 148, 336, 353, 427, 506

भादवि में आरोपी आर्यन पारदी निवासी ग्राम बीलाखेड़ी थाना धरनावदा के घटना दिनांक से ही

फरार रहने पर जिसकी गिरफ्तारी पर गुना पुलिस अधीक्षक की ओर से 05 हजार रूपये का

इनाम घोषित किया गया था। साथ ही आरोपी आर्यन पारदी की गिरफ्तारी हेतु माननीय

न्यायालय राघौगढ़ द्वारा न्यायालयीन प्रकरण क्रमांक 802/18 में स्थाई वारंट जारी किया गया

था। इसी प्रकार माननीय न्यायालय गुना के प्रकरण क्रमांक 382/14 धारा 498, 419 भादवि एवं

4, 6 दहेज प्रतिषेद अधिनियम में आरोपी भगवानलाल यादव निवासी ग्राम मोतीपुर चौकी थाना

जेपला राजस्थान के न्यायालयीन कार्यवाही से लगातार फरार रहने पर माननीय न्यायालय

द्वारा आरोपी भगवानलाल यादव के विरुद्ध स्थाई वारंट जारी किया गया था।

उपरोक्त दोनों ही वारंट तामीली हेतु धरनावदा थाने पर प्राप्त हुऐ थे। धरनावदा थाना

पुलिस द्वारा दोनो ही वारंटों में फरार आरोपियों की निरंतर तलाश की जा रही थी और जिनकी

तलाश के क्रम मत् दिवस वारंटियों के संबंध में मुखबिर से मिली अलग-अलग सूचनाओं पर

धरनावदा थाना पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही कर दोनो ही स्थाई वारंटों मे�