थाना जावर पुलिस द्वारा 06 वर्षो से फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की ।
रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी
पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला (ips) द्वारा आदर्श आचार सहिंता व विधानसभा उप चुनाव मे स्थाई व गिरफ्तारी वारंटियो को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग एवं श्री आकाश अमलकर एस.डी.ओ.पी. आष्टा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी (आईसीएसएचओ) जावर श्री बीरमलाल वर्मा के नेतृत्व में थाना जावर पुलिस द्वारा 01 स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की ।
विवरणः- थाना जावर पुलिस द्वारा दिनांक 11/11/24 को थाना जावर पुलिस द्वारा आदर्श आचार सहिंता के पालन मे 06 साल से आरटी क्र 965/18 धारा 294,323,506 भादवि मे फरार स्थाई वारंटी अनिल पिता प्रताप नाथ उम्र 30 साल नि. सेमलीबारी को मुखबीर सूचना पर गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
सराहनीय कार्यवाही:- आईसीएसएचओ बीरमलाल वर्मा, चौकी प्रभारी मेहतवाडा उनि कृष्णा मंडलोई, प्रआर 419 सुरेश परमार, आर 55 अनिल, आर 323 महेन्द्र, आर 640 शिवम सिह, सैनिक 1202 देवपाल, सैनिक 461 लाखन सिह का सराहनीय योगदान रहा है ।