थाना ब्यावरा शहर के पुनीत टॉकीज में गुंडागर्दी करने वाले 09 बदमाशों को किया गिरफ्तार
रिपोर्टर अमन खान इंकलाबी
ब्यावरा में गुंडागर्दी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने हेतु आला कमान द्वारा आदेशित किया गया है
थाना प्रभारी वीरेंद्र धाकड़ के नेतृत्व में चीता मोबाइल में लगे आरक्षक द्वारा फोन से सूचना दी की पुनीत टॉकीज ब्यावरा में कुछ लोग सीट पर बैठने की बात को लेकर टॉकीज में गुंडागर्दी एवं गदर मचा रहे हैं जिन्हें समझाने की काफी कोशिश की गई जो समझ नहीं रहे हैं तत्काल थाने से फोर्स को मौके पर भेजा गया बदमाश पुनीत टॉकीज के अंदर गुंडागर्दी करते हुए पाए गए जिन्हें समझाने का काफी प्रयास किया ,अपराध घटित न हो इसलिए अनावेदक पिसू लोधी ,राधेकिशन लोधी, लाखन लोधी ,समंदर लोधी , मोहन लोधी , मेघराज लोधी , सागर लोधी, शिवराज लोधी, द्वारका लोधी सर्व निवासी तेलीगांव जिला गुना कुल 09 लोगों को मौके पर ही कस्बा ब्यावरा में शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु धारा 170 BNSS में गिरफ्तार किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी ब्यावरा सिटी निरीक्षक वीरेंद्र धाकड़ , सहायक उप निरीक्षक सुनील मालवीय, प्रधान आरक्षक 71 प्रदीप सोलंकी आर रामराज,आर आशीष एवं समस्त थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण योगदान रहा ।