जिला अशोकनगर से प्रकाश पंथी की रिपोर्ट
अशोकनगर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अंतर्गत आज अंडर 15 वर्ग के अंतिम ट्रायल की प्रक्रिया पूर्ण हुई । पहले 150 में से जो 30 खिलाड़ी प्रशिक्षण हेतु चयनित हुए , उन में से अंतिम 15 का चयन आज किया गया । उक्त 15 खिलाड़ी शिवपुरी में होने जा रहे संभाग स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में अशोकनगर जिले की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे ।
अंतिम ट्रायल सिलेक्शन प्रक्रिया में एसोसिएशन के सिलेक्टर प्रमोद जैन , सचिन चौधरी,विपिन सिंघई, कोषाध्यक्ष महेंद्र भारद्वाज, एवं एसोसिएशन के सदस्य सोनू सुमन, दुष्यंत ढिल्लों, प्रिंस जैन सहित अकादमी सदस्य शब्बीर खान उपस्थित रहे।