विदिशा
8/11/24
जिला चीफ ब्यूरो संजीव शर्मा
हैडिंग-- 2 किलो गांजे के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया पुलिस ने
विदिशा पुलिस अधीक्षक श्री रोहित काशवानी जी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत चौबे एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह के मार्गदर्शन में थाना सिविल लाइन पुलिस विदिशा की टीम को 02 किलो गांजा के साथ 2 आरोपियो को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है । दरमियानी रात को थाना सिविल लाइन पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि गढ़ी रायसेन तरफ से बाइक सवार दो व्यक्ति विदिशा तरफ अवैध मादक पदार्थ गाजा लेकर आ रहे हैं एवं किसी बाहरी तस्कर को देने वाली है, सूचना पर थाना सिविल लाइन पुलिस टीम रवाना होकर मुखबिर के बताए स्थान पर घेराबंदी कर बाइक सवार दो व्यक्तियों को एक थैले के साथ पकड़ा, एवं व्यक्तियों के पास मिले थैले की विधिवत तलाशी ली गई, जिसमें 2 किलो अवैध गाजा होना पाया गया, अवैध गांजा को विधिवत जप्त किया गया एवं आरोपियो को विधिवत गिरफ्तार कर थाने लाया गया एवं आरोपीयो के विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज कर मामला विवेचना में लिया गया, थाना प्रभारी सिविल लाइन द्वारा बताया गया कि पुलिस अधीक्षक श्रीरोहित काशवानी जी के निर्देशानुसार क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ के कारोबारियों के विरुद्ध थाना स्तर पर कार्यवाही लगातार जारी रहेगी इस धर पकड़ में महत्वपूर्ण भूमिका निरीक्षक शाहबाज खान, si रोहित कौरव ,Asi राधेलाल ,Asi गौरीशकर ,प्रआर कुलदीप प्रआर सचिन प्रआर कुलदीप,प्रआर सुनील प्रआर भानू आर अमर, आर अखिलेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही।