पुरूष नसबंदी पखवाड़ा 21 नवम्बर से 04 दिसम्बर तक : NN81

Notification

×

Iklan

पुरूष नसबंदी पखवाड़ा 21 नवम्बर से 04 दिसम्बर तक : NN81

26/11/2024 | November 26, 2024 Last Updated 2024-11-26T06:38:09Z
    Share on

 *जिला ब्यूरो अनिल जोशी दुर्ग (छ.ग.)*

*समाचार* 


*पुरूष नसबंदी पखवाड़ा 21 नवम्बर से 04 दिसम्बर तक* 


*- नसबंदी पखवाड़ा दो चरणों में आयोजित*



दुर्ग, 25 नवम्बर 2024/ ’’छोटा परिवार खुशहाल परिवार’’ के संदेश को जिला दुर्ग के लोग साकार कर रहे है। परिवार नियोजन में पुरूष भागीदारी को बढ़ावा देने के लिये प्रति वर्ष पुरूष नसबंदी पखवाड़ा मनाया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज दानी के मार्गदर्शन में यह पखवाड़ा दो चरणों में आयोजित किया जा रहा है। पहला चरण मोबिलाईजेशन एवं द्वितीय चरण सेवा वितरण के रूप में मनाया जा रहा है। इस बार पुरूष नसबंदी पखवाड़े को ‘‘आज ही शुरूवात करे, पति-पत्नी मिलकर परिवार नियोजन की बात करें ’’ की थीम पर मनाया जा रहा है। 

   पुरूष नसबंदी पखवाड़ा का जिला स्तरीय उद्घाटन शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धमधा नाका मंे किया गया। समारोह के दौरान जिला नोडल अधिकारी डॉ. दिव्या श्रीवास्तव के द्वारा परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी साधनों के विषय में जानकारी दी गई। समारोह के दौरान पूर्व में नसबंदी कराये हुये हितग्राहियों को सम्मानित कर उनके द्वारा अपना अनुभव साझा किया गया। जिला सलाहकार परिवार कल्याण कार्यक्रम श्रीमती शोभिका गजपाल ने क्विज प्रतियोगिता के माध्यम से परिवार नियोजन के महत्व के बारे में जानकारी दी एवं बताया कि पुरूष नसबंदी के पश्चात् हितग्राही के खाते में प्रोत्साहन राशि के रूप में 03 हजार रूपए एवं प्रेरक को 300 रूपए दिये जाते है। 


जिला दुर्ग में पखवाड़े के दौरान जिला चिकित्सालय दुर्ग, समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पुरूष नसबंदी ऑपरेशन की सुविधा प्रदान की जायेगी। जिले में उपलब्ध सर्जन डॉ ऐ.के. सान्याल एवं डॉ. वाय.के. शर्मा के द्वारा पुरूष नसबंदी की सेवा प्रदाय की जायेगी। पुरूष नसबंदी सरल, सुरक्षित और आसान विधि है, इसलिए योग्य और इच्छुक लाभार्थी आगे आकर इस विधि का चुनाव करें और लाभ उठायें। समारोह के दौरान मेडिकल ऑफिसर डॉ. बी. जाफरीन, डॉ. निशा खरे, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक  विवेक मिंज, बीईटीओ श्रीमती रीता रानी, सुपरवाईजर एवं अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।