Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

21 नवंबर को हुई विराट धर्म संसद के प्रस्ताव माननीय राष्ट्रपति, माननीय प्रधानमंत्री, एवं मुख्यमंत्री जी को भेजे : NN81

 21 नवंबर को हुई विराट धर्म संसद के प्रस्ताव माननीय राष्ट्रपति, माननीय प्रधानमंत्री, एवं मुख्यमंत्री जी को भेजे 




21 नवंबर वृंदावन कृष्ण साधक ट्रस्ट मैं आयोजित हुई विराट धर्म संसद में संतो के सानिध्य में ध्वनिमत से पास किए गए 

प्रस्ताव आज आयोजन कमेटी के अध्यक्ष एवं हिंदूवादी दिनेश शर्मा द्वारा माननीय राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री  को भेजे गए.

हिंदूवादी दिनेश शर्मा ने बताया कि 

यह सभी प्रस्ताव हमने संतो के हस्ताक्षर से भेजे हैं। 

 इसके बाद 2025 के कुंभ में होने वाली धर्म संसद में यह प्रस्ताव पटल पर रखे जायेंगे.

  हमें आशा ही नहीं विश्वास भी है। 

 

की सरकार संतो और हमारी मांग को जरूर स्वीकार करेगी 

आयोजन कमेटी के संयोजक 


जगतगुरु ज्ञान सागर महाराज ने कहा ,कि 

अब 2025 के कुंभ में विराट धर्म संसद होगी। 


 जिसमें संत निर्णायक कदम उठाएंगे तथा योगेश्वर भगवान 

श्री कृष्ण की पावन जन्म भूमि को न्यायालय के सहयोग से मुक्त करने में अपना योगदान देंगे, श्री कृष्ण जन्मभूमि न्यास के संरक्षक वेद प्रकाश कटियार ने कहा कि धर्म संसद में 6 प्रस्ताव पास हुए थे, प्रथम प्रस्ताव में  कृष्ण जन्मभूमि के बगल में बनी मस्जिद में नमाज बंद करने के लिए,द्वितीय प्रस्ताव में गौ माता को राष्ट्रीय गौ माता का दर्जा दिलाने के लिए,तृतीय प्रस्ताव में ब्रजभूमि को मांस, अंडा, शराब की बिक्री रहित करने के लिए, चतुर्थ Athletes में मानसरोवर यात्रा को पुनः चालू करने के लिए, पंचम प्रस्ताव में जनसंख्या नियंत्रण कानून, लव जिहाद कानून, धर्मान्तरण नियंत्रण कानून के लिए तथा छठवें प्रस्ताव में श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर का केस लड़ रहे पक्षकार दिनेश शर्मा की सुरक्षा के लिए पास किए गए. इन सभी प्रस्ताव को रजिस्टर डाक के द्वारा भेज दिया गया है. राष्ट्रीय महामंत्री संगठन अश्विनी कुमार शर्मा ने बताया कि  धर्म संसद सफल रही और सभी प्रस्ताव देशहित में पास किए गए. उन्होंने बताया कि कुंभ में होने वाली धर्म संसद में भी यह प्रस्ताव रखे जाएंगे. राष्ट्रीय मंत्री डॉ जमुना शर्मा ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण के मंदिर पर अवैध कब्जा स्वीकार नहीं होगा, जिला अध्यक्ष गुंजन शर्मा ने कहा कि भगवान श्री कृष्णा जन्मभूमि का मंदिर न्यायालय के सहयोग से जल्द से जल्द आजाद होगा, महानगर अध्यक्ष नरेश ठाकुर ने कहा कि सभी बृजवासी चाहते हैं मथुरा में भगवान श्री कृष्ण का भव्य मंदिर बने, प्रदेश महामंत्री राजेश शास्त्री ने कहा कि योगी जी और मोदी जी के राज में ही यह संभव है कि हम अपने भगवान श्री कृष्ण के दर्शन करने जाते हैं, वृंदावन में भी आज तीसरी धर्म ससद हो रही है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes