आज दिनांक 24.11.2024 को सरस्वती शिशु मन्दिर योजना के जनक रहे श्रद्धेय कृष्णचन्द्र गांधी जी की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन विद्यालय प्रांगण में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ कार्यक्रम अध्यक्ष डा० सी०एल० डुल्लू मुख्य , वक्ता वरिष्ठ प्रचारक अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य श्री बोंकेलाल जी गौड़, मुख्य अतिथि डा० डी०पी० गोयल, अध्यक्ष अशोक भाटिया, प्रबन्धक समीर बंसल, कार्यक्रम संयोजक कीर्तिमोहन सर्राफ, अध्यक्ष विशाल रूहेला एवं प्रधानाचार्य विनय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से मों शारदे, भारत माता के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्पार्चन कर किया, साथ ही कृष्णचन्द्र गांध जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित एवं पुष्पार्चन कर अपनी भावांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का परिचय कार्यक्रम के संयोजक ब्रज बाल कल्याण समिति के मंत्री श्री कीर्तिमोहन अग्रवाल द्वारा कराया गया, साथ ही श्री अग्रवाल ने श्रद्धांजलि गीत के माध्यम से श्रेद्धय श्री गान्धी जी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके उपरान्त कृष्णचन्द गांधी स्मृति कक्ष का लोकार्पण कार्यक्रम में पधारे मंचासीन अतिथिगणों के द्वारा किया गया। इस कक्ष के निर्माण में स्व. श्री मदन मोहन सर्राफ जी की स्मृति में उनके पुत्र श्री कमल किशोर अग्रवाल व श्री कीर्तिमोहन अग्रवाल के द्वारा कराया गया। विद्यालय के भैया माधव व अंकुर ने श्रेद्धय श्री गान्धी जी को श्रद्धांजलि गीत के माध्यम से श्रद्धा पुष्प अर्पित किए। डा० रामशंकर व डा० रोशनलाल ने श्रद्धेय गांधी जी के संस्मरण बताए। विद्यालय के भैयाओं के द्वारा शारीरिक प्रदर्शन कर कार्यक्रम में उपस्थित महानुभावों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री बांकेलाल जी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि श्रेद्धय कृष्णचन्द्र गान्धी का व्यक्तित्व समाज के लिए प्रेरणास्रोत था, राष्ट्र के लिए समर्थ और आदर्श नागरिक देने में गांधी जी ने विद्या भारती की योजना को सार्थक रूप देकर समाज के सामने आदर्श प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथि डा० डी०पी० गोयल ने समय का महत्व छात्रों को समझाया और देश की उन्नति के लिए छात्रों को कानून, अनुशासन और स्वच्छता का महत्व बताया
। विशिष्ट अतिथि डा० सी०एल० डुल्लू ने गान्धी जी के जीवन से प्रेरणा लेकर छात्रों को समाज के लिए कुछ करने की प्रेरणा दी।
इसके उपरान्त साहसिक शारीरिक प्रतियोगिता में विजेता विद्यालय के खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए।
कार्यक्रम में आए अतिथिगणाों का विद्यालय के प्रबन्धक समीर बंसल ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
इस दौरान प्रमुख रूप से संरक्षक प्रहलाद जी, महानगर कार्यवाह विजय बंटा जी, विभाग कार्यवाह डा० संजय जी, कमल किशोर जी, अध्यक्ष अशोर भाटिया जी, प्रबन्धक समीर बंसल, उपाध्यक्ष विशाल रूहेला, अनिरूद्ध अग्रवाल, हरवीर सिंह चाहर, कीर्तिमोहन अग्रवाल, प्रधानाचार्य विनय कुमार सिंह, विवेक, राजीव पाठक,उमेश शर्मा, विनय कुमार, सोम कुमार, लोकेश अग्रवाल, नरेन्द्र कुमार, महेश शर्मा, दीप्ति तिवारी, रितु गौड़, दिव्या गुप्ता, मनीषा दास, इन्द्रवती, सुरेश कुमार, टीकाराम, अमृत सिंह, रवीन्द्र प्रताप सिंह, जगवीर सिंह, केशव सिंह, निधीश अग्रवाल, मुनेश कुमार, सीताराम, राकेश कुमार मीना, हरवेश कुमार ,बलराम शर्मा, हितेश कुमार, नवीन सक्सैना इत्यादि कार्यक्रम आदि उपस्थित रहे।