ललितपुर : 3 लाख की फिरौती मांगने वाले तीनों अभियुक्तों को ललितपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार बंधक को छुड़ाया
रिपोर्ट जयहिंद सिंह ब्यूरो प्रमुख
ललितपुर पुलिस ने 3 लाख की फिरौती मांगने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके न्यायालय के सामने पेश किया गया पूरा मामला फिरौती मांगने एवं अपहरण करने के संबंध में दर्ज किया गया था कोतवाली मे एक व्यक्ति के द्वारा प्रार्थना पत्र देकर पुलिस को अवगत कराया गया था कि उसके पिता लल्लू चौबे का अपहरण करके 3 लाख रुपए की फिरौती मांगी जा रही है और न देने पर गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दी जा रही है जिसके आधार पर कोतवाली पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया था घटना की शीघ्र अनावरण के लिए कोतवाली पुलिस के द्वारा क्षेत्राधिकार के नेतृत्व में चार टीमें बनाई गई थी साक्ष्यों के संकलन के आधार पर पीड़ित लल्लू चौबे को सकुशल बरामद कर लिया गया तथा आरोपी अखिलेश जनपद झांसी सत्येंद्र सिंह परमार जनपद ललितपुर श्रीमती किरण उर्फ क्रांति जनपद झांसी को गिरफ्तार कर लिया गया आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उनका एक लंबा गिरोह है जिसमें कई महिलाएं भी शामिल है जिनके द्वारा अलग-अलग जनपद के लोगों को कॉल कराया जाता है और लोगों को फंसा कर उनको मिलने के लिए झांसी बुलाया जाता है उक्त व्यक्ति जब झांसी आ जाता तो उसको बंधक बनाकर उसका वीडियो बना लेते हैं जिसके आधार पर परिजनों से पैसों की मांग की जाती है आरोपियों ने बताया कि पैसे मिलने पर हम उक्त व्यक्ति को छोड़ देते हैं आरोपियों को बंधक को छुड़ाने के लिए दिए गए 1 लाख रुपए भी पुलिस के द्वारा बरामद कर लिए गए