3 साल से स्कूल से गायब थे शिक्षक घर बैठे ले रहे थे वेंतन जिला शिक्षा अधिकारी ने किया निलंबित - NN81

Notification

×

Iklan

3 साल से स्कूल से गायब थे शिक्षक घर बैठे ले रहे थे वेंतन जिला शिक्षा अधिकारी ने किया निलंबित - NN81

19/11/2024 | November 19, 2024 Last Updated 2024-11-19T06:11:00Z
    Share on



रिपोर्टर - अंकित सिंह राजपूत 


टीकमगढ़: लिधौरा तहसील के अंतर्गत आने वाली मरगुवाँ ग्राम पंचायत कछियाना खिरक में एक शिक्षक स्कूल को ठेके पर चला रहे थे वह अपना निजी लड़का लगाकर स्कूल का संचालन कर रहे थे और वह स्वयं सागर म.प्र. मे रहे थे जिसको जिला शिक्षाधिकारी ने निलंबित कर दिया है। वहीं आदेश में बताया गया है कि आवेदक हिमांशु गंगेले बजरंग दल प्रखण्ड संयोजक लिधौरा द्वारा इसकी शिकायत की गई थी। इसमें बताया गया था कि शिक्षक अरविंद सिंह दांगी पिछले तीन सालों से शाला नहीं आ रहे है। इन्हें बच्चों ने देखा तक नहीं है। उनका आरोप था कि शिक्षक दांगी अपने जगह किसी दूसरे को यहां पर पढ़ाने के लिए रखे है और खुद दूसरे कामों में व्यस्त रहते है। साथ ही इसका एक ऑडियो भी दिया था। कलेक्टर के पास की गई इस शिकायत की जांच के लिए जतारा बीईओ को निर्देशित किया था। जांच में तथ्य सही पाए जाने पर उन्हें जिला शिक्षाधिकारी आईएलआठ्या द्वारा जारी किए गए आदेश में बताया गया है कि ग्राम पंचायत मरगुवां की शिक्षा गारंटी शाला में पदस्थ शिक्षक अरविंद सिंह दांगी को जांच के बाद निलंबित किया गया है निलंबन के दौरान उनका मुख्यालय टीकमगढ़ बीईओ कार्यालय बनाया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें जीवन निर्वाहन भत्ता दिया जाएगा।