विदिशा लोकेशन सिरोंज
संवाददाता बबलू विश्वकर्मा
कैमेरा मेन बाल मुकुंद माली
413 दिव्यांगजनों का परीक्षण हुआ
विदिशा, दिनांक 19 नवम्बर 2024
कलेक्टर श्री रोशन कुमार सिंह के द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में जिले के सभी दिव्यांगों को प्रमाण पत्र सुगमता से प्राप्त हो सके इसके लिए विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है । इसी कड़ी के तहत आज लटेरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें मेडिकल बोर्ड के द्वारा 413दिव्यांगजनों का परीक्षण किया जाकर दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने की प्रक्रिया को पूरा किया गया है।
गौरतलब हो कि निर्देशानुसार खण्ड स्तर पर दिव्यांगजनों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने के निर्देशों के अनुपालन में सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा समन्वय कर दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र बनवाये जा रहे है। मंगलवार 19 नवंबर को जनपद पंचायत लटेरी अंतर्गत सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लटेरी में दिव्यांगजनों का परीक्षण किया जाकर दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने की कार्यवाही की गयी।
शिविर में जनपद पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, नगरपालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सीईओ एवं सीएमओ व खण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। आगामी शिविर जनपद पंचायत नटेरन अंतर्गत उप स्वास्थ्य केन्द्र पिपलधार नटेरन में 27 नवंबर को मेडिकल बोर्ड की उपस्थित आयोजित किया गया है।जिसमें दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाये जायेगे