6 करोड़ 49लाख के निर्माणधिन पुल का पूर्व विधायक संजय शाह किया निरीक्षण
सिराली
लगातार प्रदेश में पांचवीं बार भाजपा ने प्रचंड बहुमत से सरकार बनाई है इससे ऐसा प्रतीत होता है कि बीमारू राज्य से विकसित राज्य की ओर भाजपा ने जो मध्य प्रदेश में झंडा गड़ा है उसके परिणाम भी देखने को मिलते हैं टिमरनी विधानसभा से लगातार तीन बार रहे विधायक संजय शाह ने अपने कार्यकाल में क्षेत्र को कई सौगातें दी है रोड पुल स्कूल भवन खेल मैदान कॉलेज एवं कई छात्रावास अपने कार्यकाल में स्वीकृत कराकर क्षेत्र की जनता को कई सौगातें दी है चौथी बार चुनाव हारने के बावजूद भी अपने क्षेत्र के विकास कार्यों पर उनकी पेनी नजर बनी हुई है क्योंकि राज्य में अभी भाजपा की सरकार है जो सबका साथ सबका विकास का नारा साथ लेकर चलती है पूर्व भाजपा विधायक संजय शाह क्षेत्र का भ्रमण करते हुए विकास कार्यों का जायजा ले रहे हैं आज सिराली मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ग्राम पहट मे सियानी नदी पर नवनिर्माण दिन पुल जो 6 करोड़ 49 लाख रुपए की लागत से निर्मित हो रहा है उसके गुणवत्ता एवं निर्माण कार्य को देखने अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंच कर निरीक्षण किया
ग्रामीण एवं कार्यकर्ताओं को दी दीपावली एवं भाई दूज की शुभकामनाएं
दीपों के पावन अवसर दीपावली पर अपने जेस्ट श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों को भी पूर्व विधायक संजय शाह ग्राम पहट पहुंचे और कार्यकर्ता एवं ग्रामीणों से रूबरू हुए जहां सभी को भाई दूज एवं दीपावली की शुभकामनाएं दी सभी ग्रामीण और कार्यकर्ताओं के हाल-चाल जाने कार्यकर्ता मेंग्रामीणों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि चाहे में चुनाव हार गया हो लेकिन मैं आप लोगों के बीच हमेशा बना रहूंगा और आपकी सेवा करता रहूंगा आपको अगर कोई काम आए तो मुझे तुरंत याद कीजिए मैं आपके लिए तत्पर हाजिर हूं एवं क्षेत्र में किसी भी प्रकार के विकास कार्यों मैं कोई कमी नहीं आने दूंगा क्योंकि प्रदेश में हमारी सरकार है
और हमारा नारा है सबका साथ सबका विश्व विकास हमारी किसी से कोई मनमुटाव नहीं है हम कल भी जनता की सेवक थे आज भी जनता के सेवक हैं मैं कल भी आपके लिए संजय बाबा ही था और आज भी संजय बाबा ही हूं जो काम में विधायक रहते कर सकता था वह आज भी मैं पूरी ईमानदारी के साथ करता रहूंगा क्षेत्र की जनता ने मुझे जो प्रेम स्नेह दिया है इसका मैं जीवन भर ऋणी हूं हमारे हजारों हजार कार्यकर्ता है जो आम जनता की सेवा में लगे हैं चंद दिनों का अंधेरा है जल्द ही मिट जाएगा नए सूर्य का आगाज होगा नया उजाला होगा फिर आपका संजय शाह आपकी सेवा करने के लिए चुनाव जीतकर आपके बीच आएंगा निरीक्षण में भाजपा जिला उपाध्यक्ष जगदीश सोलंकी मंडल अध्यक्ष मनुष्य मंगली पूर्व जनपद सदस्य विजय राजपूत भोले शंकर कुशवाहा विक्रम राजपूत अनिल राजपूत सहित लगभग 50 भाजपा कार्यकर्ता थे