अशोकनगर से प्रकाश पंथी की रिपोर्ट
" गुप्त टी बी की पहचान Cy TB skin Test से "
टी बी उन्मूलन हेतु टी बी संक्रमण की शीघ्र पहचान के लिए शासन द्वारा अभियान चलाया जा रहा है इसके तारतम्य में गुप्त टी बी की पहचान शीघ्र करने हेतु Cy TB skin Test की शुरुआत जिला अस्पताल अशोक नगर क्षय केंद्र पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ नीरज छारी के निर्देशन में सिविल सर्जन डॉ डी के भार्गव के मार्गदर्शन में हुआ जिसमें जिला क्षय अधिकारी डॉ अशोक शाक्य, मेडिकल ऑफिसर डॉ मुनेश रघुवंशी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में आगे जानकारी देते हुए डॉ नीरज छारी द्वारा बताया कि टी बी उन्मूलन हेतु सभी का जांच कराया जाना आवश्यक है क्योंकि भारत में टी बी के सर्वाधिक मरीज हैं जिन्हें जांच व उपचार की आवश्यकता है। इसी अनुक्रम में Cy TB त्वचा परीक्षण शासन के निर्देशानुसार प्रारंभ किया जा रहा है। डॉ भार्गव द्वारा संक्रमण से टी बी के पहचान के लक्षण, पूर्ण उपचार एवं बचाव के तरीके एवम् पौष्टिक आहार लेने के बारे में बताया।
डॉ अशोक शाक्य द्वारा उक्त टेस्ट के बारे में आगे जानकारी देते हुए बताया कि यह परीक्षण टी बी मरीज के संपर्क में आए व्यक्ति, डायलिसिस उपचारत, कैंसर, डायबिटीज से पीड़ित व्यक्ति, स्वास्थ्य सेवा प्रदाता, अन्य गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों का परीक्षण किया जाना है। यह टेस्ट वयस्कों में भी सटीकता से परिणाम देता है। STLS सिद्धेश शर्मा द्वारा उपस्थित हितग्राहियों का Cy TB त्वचा परीक्षण किया गया।
कार्यक्रम में STS विवेक श्रीवास्तव द्वारा सभी का आभार व्यक्त करते हुए पूर्ण उपचार , निक्षय पोषण योजना , निक्षय मित्र एवम् फूड बास्केट के बारे में जानकारी दी।