खबर: कानपुर में एनजीओ और स्कूल से आए बच्चों ने जानी मेट्रो की विशेषताएं; कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो के विस्तार की खबर
पर जताई खुशी।
कानपुर आई आई टी से सेंट्रल तक 14 स्टेशनों वाले रूट पर 15 किमी की दूरी मात्र 25 मिनट में होगी तय।
मेट्रो ने विश्व सार्वजनिक परिवहन दिवस पर कानपुर दर्शन के सहयोग से मोतीझील स्टेशन पर एक विशेष जागरूकता संत्र का आयोजन किया। कानपुर मेट्रो की विस्तार से जानकारी
दी गई। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो के विस्तार, भविष्य की योजनाओं और किराये आदि के
संबंध में भी सवाल पूछे। अधिकारियों ने बताया कि प्रॉयोरिटी कॉरिडोर (आइआईटी - मोतीझील) के वर्तमान किराया दर के आधार पर आईआईटी से कानपुर सेट्रल तक का किराया मात्र 40 रूपए ही पड़ेगा। मेट्रो के गोस्मार्ट एनसीएमसी कार्ड धारकों के लिए यह किराया 10 प्रतिशत और कम हो जाएगा।
संवाददाता: विकास कुमार सिंह कानपुर नगर