कोहरे के चलते कानपुर में सात ट्रक और एक कर आपस में टकराए : NN81

Notification

×

Iklan

कोहरे के चलते कानपुर में सात ट्रक और एक कर आपस में टकराए : NN81

16/11/2024 | November 16, 2024 Last Updated 2024-11-16T08:02:59Z
    Share on

 खबर: कोहरे के चलते कानपुर में सात ट्रक और एक कर आपस में टकराए।


कानपुर में ठंड के दस्तक देने के साथ ही हाइवे पर कोहरे के

चलते शुक्रवार सुबह 6.30 बजे ट्रक के ब्रेक लगाने से पीछे

आ रहे सात ट्रक और एक कार आपस में टकरा गई ।जिसमें 6

लोग घायल हो गए।जिसमे तीन लोग ट्रक में फंस गए। सूचना

पर पहुंची पुलिस ने हाइड्रा मंगाकर ट्रक में फंस लोगो कड़ी

मशक्कत के बाद बाहर निकल कर उपचार के लिए हॉस्पिटल

ले जाया गया।

जानकारी के अनुसार बिल्हौर थानांतर्गत नेशनल हाईवे पर गौरी

के पास अत्यधिक कोहरा होने के कारण कुछ गाड़ियां आपस

में लड़ गई, उसके पीछे से अन्य 06 गाड़ियां और लड़ गई

जिसमें 03 व्यक्ति घायल हो कर गाड़ी में फस गए ।


जिनको

कड़ी मेहनत कर टूल्स एवम् हाइड्रा के माध्यम से निकाला

गया। जिसमें जगवीर सिंह पुत्र बहोरन सिंह निवासी- ग्राम नुनेरा

थाना- गोंडा जिला-अलीगढ़ उम्र करीब 55 वर्ष जगदीश पुत्र

नत्थी सिंह निवासी- ग्राम पीजरी थाना- गोंडा जिला अर्लीगढ़

उम्र करीब 49 वर्ष को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया

गया। जबकि एक घायल का इलाज निजी अस्पताल में चल

रहा है।

संवाददाता: विकास कुमार सिंह कानपुर नगर