*जिला ब्यूरो अनिल जोशी दुर्ग (छ.ग.)*
*समाचार*
*विभिन्न योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक अल्पसंख्यक वर्ग को मिले- कलेक्टर सुश्री चौधरी*
*-जिला स्तरीय अल्पसंख्यक कल्याण समिति की बैठक सम्पन्न*
दुर्ग, 26 नवम्बर 2024/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय अल्पसंख्यक कल्याण समिति एवं 15 सूत्रीय नवीन कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिला अल्पसंख्यक कल्याण समिति की बैठक में एडीएम अरविंद एक्का, सहायक कलेक्टर एम.भार्गव, अपर कलेक्टर मुकेश रावटे, सीईओ जिला पंचायत बजरंग दुबे, नगर निगम भिलाई आयुक्त राजीव पाण्डेय, नगर निगम रिसाली की आयुक्त श्रीमती मोनिका वर्मा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास हेमंत कुमार, एसडीएम दुर्ग एच.एस. मिरी, एसडीएम पाटन लवकेश ध्रुव, एसडीएम भिलाई-3 महेश राजपूत, एसडीएम धमधा सोनल डेविड सहित समस्त विभाग के जिला प्रमुख अधिकारी एवं अल्पसंख्यक वर्ग के सदस्य उपस्थित थे।
कलेक्टर सुश्री चौधरी ने शासन द्वारा अल्पसंख्यकों के कल्याण व विकास के लिए अनेक योजनाएं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बैठक में उपस्थित अल्पसंख्यक समुदाय के प्रतिनिधियों से भी कहा कि वे राज्य शासन द्वारा कौशल विकास अधिनियम बनाया गया है, जिसके तहत हर व्यक्ति को चिन्हित व्यवसायों में प्रशिक्षण दिया जाता है। इसके लिए अल्पसंख्यक समुदाय के इच्छुक बेरोजगार युवक-युवतियां जिला रोजगार कार्यालय से संपर्क कर अपने मनपसंद के व्यवसाय का प्रशिक्षण प्राप्त कर उसमें रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग में आयोजित होने वाले प्लेसममेंट में भी भाग लिया जा सकता हैं। कलेक्टर ने समाज कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित पेंशन योजनाओं एवं सभी समुदाय के प्रतिनिधियों से राज्य शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने को कहा। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को 70 साल से अधिक उम्र के अल्पसंख्यक समुदाय वर्ग का अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए जाने आवश्यक पहल करने निर्देशित किया। सभी जिला स्तरीय अधिकारियों ने अपने विभाग में अल्पसंख्यक से संबंधित शासन की योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित हितग्राहियों के संबंध में जानकारी दी।
जिला पंचायत सीईओ बजरंग दुबे ने बताया की प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) योजना के तहत अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को आवास निर्माण के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को 100 दिनों का रोजगार दिया जाता है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाते हैं।
नगर पालिक निगम आयुक्तों ने बताया कि अटल आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन जैसे विभिन्न योजनाओं के तहत अल्पसंख्यक वर्गो को लाभान्वित किया जा रहा है। अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति प्रदान किया जा रहा है। समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत मुख्यमंत्री पेंशन योजना, सामाजिक सुरक्षा योजना, सुखद सहारा योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीस दिव्यांग पेंशन, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना, दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन योजना, उच्च शिक्षा प्रोत्साहन योजना, दिव्यांग छात्रवृत्ति योजना एवं सहायक उपकरण प्रदाय योजना संचालित की जा रही है, जिसके तहत कुल 4407 अल्पसंख्यक हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है। महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत पूरक पोषण आहार कार्यक्रम के तहत 3976, नोनी सुरक्षा योजना में 207 एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा सहायिकाओं के पदों पर 65 अल्पसंख्यक हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है।