गंजबासौदा
जिला ब्यूरो संजीव शर्मा
20 11 24
हेडिंग अभिभाषक संघ ने ज्ञापन सोपा
गंजबासौदा नगर में आजअभिभाषक संघ ने आज परिसीमन आयोग अध्यक्ष के नाम एसडीएम को सोपा ज्ञापन जिसमें बताया गया कीगंज बासौदा को जिला बनाने की मांग वर्षों पुरानी है अब गंज बासौदा जिला बनने की सभी मापदंडो को पूरा करता है बासौदा को जिला बनाने हेतू आधारभूत आवश्यकता मौजूद है प्रदेश की उच्च व विकसित अनाज मंडीयों मे से एक बासौदा में स्थित है। जो शासन को पर्याप्त राजस्व प्रदान करती है तथा देश के अधिकांश भागो को अन्न प्रदान करती है
यह कि गंज बासौदा में पत्थर का उत्कृष्ट व्यवसाय है गंज बासौदा से पत्थर विदेशो तक में सप्लाय होता है जो विकसित मानसिकता को दर्शित करता है
यह कि गंज बासौदा देश की आर्थिक व राजनैतिक राजधानी से जुडने वाले मेन रेल्वे ट्रेक पर स्थित है देश के किसी भी राज्य से आम जन व विशिष्ट जन को बासौदा आने में कोई परेशानी नही है इसी के साथ सडक मार्ग भी उत्कृष्ट है जो बासौदा को देश के विभिन्न राज्यो से जोडता है
यह कि गंज बासौदा में विगत वर्ष ही वृहद जिला स्तरीय नवीन न्यायालय स्थापित हुआ है उक्त न्यायालय की बिल्डिंग जिला स्तर के न्यायिक अधिकारियो तथा अन्य कर्मचारियो के कार्य करने के लिये पर्याप्त है। उक्त बिल्डिंग में कुटुम्ब न्यायालय, जिला उपभोक्ता न्यायालय, एस टी एस सी से संबंधी विशिष्ट न्यायालय की स्थापना हेतू बिना किसी खर्च की व्यवस्था है
यह कि पुराना न्यायालीन भवन खाली होने से तहसील कार्यालय के पास जिला कलेक्ट्रेट स्थापित करने हेतू पर्याप्त भूमि व बिल्डिंग मौजूद है उक्त भवन के सामने ही रेस्ट हाउस से लगी हुई भूमि है तथा तहसील कार्यालय से लगी हुई पार्क की भूमि है उक्त भूमि पर पुलिस मुख्यालय स्थापित होने में कोई अडचन नही है। इसी के साथ साथ बासौदा की पुरानी मंडी में नवीन चिकित्सालय स्थापित हो रहा है जो कि जिले की आवश्यकताओ की पूर्ति करने हेतू पर्याप्त है।