केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी के साथ नागपुर में राष्ट्रीय एग्रोविजन का श्री कुशवाहा ने किया शुभारंभ : NN81

Notification

×

Iklan

केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी के साथ नागपुर में राष्ट्रीय एग्रोविजन का श्री कुशवाहा ने किया शुभारंभ : NN81

24/11/2024 | November 24, 2024 Last Updated 2024-11-24T08:18:34Z
    Share on

 *केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी के साथ नागपुर में राष्ट्रीय एग्रोविजन का श्री कुशवाहा ने किया शुभारंभ* 

 *भोपाल।* 23 नवंबर 2024 से


नागपुर में आयोजित  दो दिवसीय राष्ट्रीय "एग्रोविजन" मेले एवं सेमिनार का केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी के साथ सामाजिक न्याय, दिव्यांगजन कल्याण तथा उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्री नारायन सिंह कुशवाह ने आज शुभारंभ किया। दो दिवसीय सेन्ट्रल इंडिया लारजेस्ट एग्री समिट "एग्रो विजन" मेले में फलोद्यान से जुड़े मसाले उत्पाद एवं वनस्पति आदि से निर्मित खाद्य पदार्थों सहित जैविक खाद पद्धति से उत्पन्न किये जा रहे विभिन्न श्रेणियों के फलों एवं कृषि कार्य से जुड़े अत्याधुनिक उपकरणों का प्रदर्शन किया गया है।


यहां शामिल होने पहुंचे केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी से  मंत्री श्री कुशवाह ने आत्मीय भेंट कर उनका पुष्प गुच्छ से स्वागत किया।मंत्री श्री कुशवाह ने मप्र के उद्यानिकी विकास एवं नवाचार को लेकर जानकारी दी तथा मप्र को मसाला उत्पादन में देश में प्रथम स्थान मिलने के संबंध में प्रकाश डाला। एग्रोविजन समिट विराट कृषि मेले  में पहुंचे श्री कुशवाह का राष्ट्रीय कृषि विभाग के अधिकारियों ने उनका पुष्प कुछ से स्वागत किया। उन्होंने मेले में घूम कर कृषि उपकरणों एवं जैविक पद्धति से उत्पन्न विभिन्न उत्पादों का अवलोकन किया। 24 नवंबर को उद्यानिकी एवं खाद्य, प्र-संस्करण के क्षेत्र में मप्र सरकार द्वारा किए जा रहे नवाचारों, उपलब्धियों एवं विकासकार्यों के विजन का प्रस्तुतीकरण होगा।