महिला थानाध्यक्ष शिवांगी त्रिपाठी के प्रयास से सुलझा कर राज़ी खुशी विदाई कराई गई : NN81

Notification

×

Iklan

महिला थानाध्यक्ष शिवांगी त्रिपाठी के प्रयास से सुलझा कर राज़ी खुशी विदाई कराई गई : NN81

14/11/2024 | November 14, 2024 Last Updated 2024-11-14T08:29:26Z
    Share on

 *महिला थानाध्यक्ष शिवांगी त्रिपाठी के  प्रयास से सुलझा कर राज़ी खुशी विदाई कराई गई।*


जिला संवाददाता आरके शर्मा



 पुलिस द्वारा मिशन शक्ति अभियान_5 के तहत कराए जा रहे सुलह समझौते के क्रम में महिला हेल्प डेस्क पर प्राप्त *एक प्रार्थना पत्र* पर दोनों पक्षों को बुलाकर मुझ थानाध्यक्ष व उ0नि0 सुषमा व महिला हेल्प डेस्क कर्मचारीगण आरक्षी प्रिया मिश्रा व आरक्षी सविता द्वारा मध्यस्थता की गई । आवेदिका के पति की मृत्यु के उपरांत आवेदिका तथा सांस ससुर में आपसी मतभेद उत्पन्न होने लगे थे । जिस कारण से आवेदिका व उसके इकलौती पुत्र के रहन-सहन में समस्या उत्पन्न हो रही थी ।इसके विषय में दोनों पक्षों को अपने-अपने जिम्मेदारियों का विशेष ध्यान दिलवाते हुए सामंजस्य स्थापित किया गया है तथा दोनों पक्षों द्वारा आपसी सहमति रखी गई कि अब वह आपस में मिलजुल कर रहेंगे और अपने पोते व बहू को अच्छे से ससम्मान घर में साथ में रहते हुए सारी जिम्मेदारियों को पूर्णतया निर्वहन करेंगे । इस बात पर आपसी सहमति से सुलह समझौता कराकर विदा किया गया ।

पीड़ित परिवार द्वारा अंबेडकरनगर पुलिस को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।