बरेली में प्लॉट को लेकर हुई थी रोड पर फिल्मी स्टाइल में फायरिंग : NN81

Notification

×

Iklan

बरेली में प्लॉट को लेकर हुई थी रोड पर फिल्मी स्टाइल में फायरिंग : NN81

13/11/2024 | November 13, 2024 Last Updated 2024-11-13T10:26:10Z
    Share on

 *लोकेशन* बरेली 


*रिपोर्टर* बरेली से ब्यूरो चीफ आचार्य संजीव कुमार मिश्रा के साथ कैमरामैन आशीष कुमार मिश्रा की खास रिपोर्ट 


*हेडिंग* बरेली में प्लॉट को लेकर हुई थी रोड पर फिल्मी स्टाइल में फायरिंग



*स्लाग* बरेली में प्लाट विवाद में गोलीकांड के मुख्य आरोपी राजीव राना के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की एफआईआर दर्ज की जा रही है। पुलिस ने राजीव राना के 32 गुर्गों के नाम-पते जारी किए हैं। इनमें उसके भाई संजय राणा और बेटे आशीष व राजन राणा भी शामिल हैं।


पीलीभीत बाईपास पर प्लाट के कब्जे को लेकर हुए गोली कांड के मुख्य आरोपी राजीव राना के बेटे भाई समेत 32 लोगों का गैंग चार्ट पुलिस ने तैयार कर लिया है। उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की एफआईआर दर्ज की जा रही है। एसएसपी बरेली अनुराग आर्य गैंग चार्ट में राजीव राना के सभी 32 गुर्गों के नाम पते जारी कर दिए हैं।