Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

मानव सेवा व समाज सेवा की गुना जिले में मिसाल बन रहे प्रमोद भार्गव : NN81

 *मानव सेवा व समाज सेवा की गुना जिले में मिसाल बन रहे प्रमोद भार्गव*




अधिकतर हम लोग देखते हैं की कई संस्थाएं और कई लोग सिर्फ फोटो खींचने के लिए सेवाएं करते हैं और तो और सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडिओ और फोटो वायरल होते हैं की एक केले को देने वाले चार लोग फोटो में देखे जाते हैं वहीं गुना जिले में समाज सेवा में अपनी भूमिका निभा रहा है प्रमोद भार्गव लगातार बगैर किसी स्वार्थ के निरंतर मानव सेवा कर रहे हैं पिछले वर्ष  उन्होंने जिला प्रशासन के सहयोग से कई लोगों को बधुंआ मजदूरी से मुक्त कराया था लगातार श्री भार्गव और उनकी टीम मानव सेवा में समर्पित देखी जा रही है वहीं दिनों से गुना शहर में घूम रहे अज्ञात लड़के को नहला दोला कर अपना घर आश्रम शिवपुरी में भर्ती कराया यह लड़का गुना शहर में रोड़ पर मानसिक बीमारी की हालत में घूम रहा था जिसने कपड़े भी नहीं पहन रखे थे जिसकी पहचान नहीं है जिसका इलाज भी होना है और परिवार को भी खोजना है अतः इस मानव सेवा में अपनी थोड़ी भागीदारी निभाते हुए प्रमोद भार्गव व पूरी टीम ने अपील की है कि इस किसी के बेटे किसी के भाई मिलने में सहयोग करें और किसी प्रकार की पहचान की जानकारी आती है अथवा हो वह भाई इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं, 8827733228 समाज सेवा मानव सेवा में अपना योगदान दे सकते हैं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes