अब जनता की आवाज बुलंद हुई जिला बनाने के लिए भारत माता कॉन्वेंट मिशनरी स्कूल परिवार ने सोपे ज्ञापन : NN81

Notification

×

Iklan

अब जनता की आवाज बुलंद हुई जिला बनाने के लिए भारत माता कॉन्वेंट मिशनरी स्कूल परिवार ने सोपे ज्ञापन : NN81

28/11/2024 | November 28, 2024 Last Updated 2024-11-28T05:40:45Z
    Share on

 गंजबासौदा

 27 11 24

जिला ब्यूरो संजीवशर्मा



हेडिंग अब जनता की आवाज बुलंद हुई जिला बनाने के लिए भारत माता कॉन्वेंट मिशनरी स्कूल परिवार ने सोपे ज्ञापन


 



गंजबासौदा नगर में आज नागरिक सेवा समिति, नेत्र शिविर नागरिक समिति, रामायण मंडल ट्रस्ट, अखिल भारतीय कुशवाह महासभा, प्रायवेट स्कूल एसोसियेशन के सैकड़ों स्कूली शिक्षक, केमिस्ट एसोसिएशन ने गंज बासौदा को जिला बनाने केंद्रीय कृषि मंत्री, मुख्यमंत्री और परिसीमन आयोग के नाम सौंपा ज्ञापन।

 गंज बासौदा को जिला बनाने ज्ञापन का दौर बुधवार को भी जारी रहा आज नागरिक सेवा समिति, नेत्र शिविर नागरिक समिति, रामायण मंडल ट्रस्ट, अखिल भारतीय कुशवाह महासभा, प्रायवेट स्कूल एसोसियेशन के सैकड़ों स्कूली शिक्षकों ने रैली निकालकर और केमिस्ट एसोसिएशन ने गंज बासौदा को जिला बनाने केंद्रीय कृषि मंत्री, मुख्यमंत्री और परिसीमन आयोग के नाम ज्ञापन सौंपा ज्ञापन।     


         

 प्रायवेट स्कूल एसोसियेशन के वेनर तले भारत माता कॉन्वेंट, सैंट एसआरएस, मॉडल पब्लिक स्कूल, रतनबाई जैन स्कूल सहित 50 स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं ने जनपद कार्यालय से तहसील तक गंज बासौदा को जिला बनाने रैली निकाल ज्ञापन सौंपा। बही नागरिक सेवा समिति, नेत्र शिविर नागरिक समिति, रामायण मंडल ट्रस्ट, कुशवाह समाज और केमिस्ट एसोसिएशन ने भी ज्ञापन सौंपकर जिला बनाने की मांग रखी।