Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

पीएम स्कूल का एक दिवसीय कार्यशाला : NN81

 *जिला ब्यूरो अनिल जोशी दुर्ग (छ.ग.)*

*समाचार* 


*पीएम स्कूल का एक दिवसीय कार्यशाला*

 

*- जिला स्तरीय क्रीडा/वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न*



दुर्ग, 14 नवम्बर 2024/ जिले में संचालित समस्त शासकीय प्राथमिक शाला पी.एम. स्कूल का एक दिवसीय जिला स्तरीय कीड़ा/वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन विगत 13 नवम्बर को स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल दीपक नगर दुर्ग में किया गया। इस कीड़ा/वाद-विवाद प्रतियोगिता में कुल 128 बच्चे उपस्थित हुए।

जिला स्तरीय प्रतियोगिता का प्रांरभ विभिन्न विद्यालयों से उपस्थित संस्था प्रमुख तथा बच्चों द्वारा राष्ट्रगान के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में दीपक नगर विद्यालय के शाला विकास समिति के अध्यक्ष  अनूप गटागट द्वारा अपने संबोधन में बच्चों को खेल की महत्ता पर प्रकाश डाला गया। प्राचार्य श्रीमती शेफाली सोनी द्वारा भी अपने संबोधन में बच्चों को समय विभाग चक्र बनाकर पढ़ाई के साथ-साथ खेल पर भी ध्यान देने कहा गया।

विद्यार्थियों को खेल भावना से खेल को खेलने संबंधी शपथ दिलाते हुए कार्यक्रम का प्रारंभ जलेबी दौड़ के साथ किया गया जिसमें बालक एवं बालिकाओं में हर्षाेल्लास का माहौल तैयार हुआ। साथ ही साथ 50 मीटर दौड़, सुई धागा, कुर्सी दौड़, गोली चम्मच दौड़, बोरा दौड़ के साथ-साथ रचनात्मक गतिविधियां (काफ्ट, चित्रकला, क्विज, स्थानीय स्थल का भ्रमण) इत्यादि गतिविधियां कराई गई जिसमें जलेबी दौड़ प्रथम सिमरन, द्वितीय हर्षिता (बालिक वर्ग) कमलेश प्रथम, द्वितीय कुणाल (बालक वर्ग) 50 मीटर दौड़ में प्रथम गीतांजली द्वितीय वैष्णवी तथा शिव प्रथम और नमन द्वितीय, सुई धागा में योगिता ठाकुर प्रथम, योगिता साहू द्वितीय तथा आदर्श प्रथम और घनश्याम द्वितीय, कुर्सी दौड़ प्रथम ज्योति द्वितीय ललिता तथा तन्मय प्रथम, घनश्याम द्वितीय, गोली चम्मच प्रथम टिकेश्वरी, द्वितीय अनामिका तथा युगल प्रथम और कान्हा द्वितीय, बोरा दौड़ प्रथम जानवी द्वितीय चंचल तथा प्रेम कुमार प्रथम और नमन द्वितीय स्थान पर रहे। 

इसी प्रकार रचनात्मक कार्यों में भी बालक एवं बालिकाओं ने हर्षाेल्लास के साथ भाग लिया। स्थानीय स्थल अंतर्गत चण्डी मंदिर दर्शन करते हुए बच्चों ने देखे गए स्थल का अपने शब्दों में लेख किया। जिला मिशन समन्वयक सुरेन्द्र पाण्डे द्वारा बच्चों को क्विज प्रतियोगिता के माध्यम से रोचक सवाल जवाब किये। साथ ही अपने संबोधन में सभी उपस्थित बच्चों एवं शिक्षकों को खेल एवं योग की महत्वता पर प्रकाश डाला। पी.एम. विद्यालय के प्रभारी  आई.के. रामटेके द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त बच्चों एवं प्रतिभागियों तथा संस्था के समस्त स्टाफ एवं विद्यालय के योग एवं खेल शिक्षक को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विजयी बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया। साथ ही आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया। उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधान पाठकों एवं शिक्षकों के साथ योगा एवं स्पोर्टस टीचर, गुलशन, भूमेश, भुमिका, खिलेन्द्र, सुधा, आयुष मजूमदार का योगदान अत्यंत सराहनीय रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes