Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

भाजपा करेगी अपने जिला अध्यक्ष मंडल अध्यक्ष का फरमान : NN81

 मध्य प्रदेश के जिला आगर मालवा से 

रिपोर्टर मोहम्मद आलम खान 

 मोबाइल नंबर 96910 35372



भाजपा करेगी अपने जिला अध्यक्ष मंडल अध्यक्ष का फरमान


किस के सिर पर करेगी पार्टी ताजपोश



कई गुटों में बंटी पड़ी भाजपा सब लगा रहे हे जोर

युवाओं की पहली पसंद हे युवा मोर्चा के लिए राणा प्रथमपाल सिंह प्रेटी बना

सुसनेर नगर से भारतीय जनता पार्टी द्वारा हाल ही में दिसंबर में पार्टी के चुनाव के मद्देनजर संपूर्ण मध्य प्रदेश में जिला अध्यक्ष एवं मंडल अध्यक्ष के नाम की घोषणा की जाना है अब देखना यह है कि प्रदेश में भाजपा कई गुटों में बंटी हुई है सभी अपने अपने लोगों के लिए एड़ी से चोटी तक का जोर लगा रहे हैं कि अपने-अपने जिला अध्यक्ष और मंडल अध्यक्ष की ताजपोशी अपने अनुसार करा सके


हम सभी देख रहे हैं कि वर्तमान में संपूर्ण मध्य प्रदेश के साथ-साथ हमारा आगर जिला भी गुटबाजी के रूप में काफी आए दिन चर्चा में रहता है वक्त के धीमे-धीमे चाल के साथ हर कोई चाहता है कि मैं अपने गुटका का जिला अध्यक्ष एवं मंडल अध्यक्ष की घोषणा हाई कमान से करा लूं ताकि जिले में मेरे साथ अपने गुट का वर्चस्व कायम रख सकूं केंद्र में एवं राज्य में भाजपा की सरकार मौजूद होने की वजह से कई लोगों के मन में जिला अध्यक्ष एवं मंडल अध्यक्ष बनने के लिए लड्डू फूट रहे हैं


वर्तमान में युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष की दौड़ में कई लोग सम्मिलित हैं लेकिन जिले के बहुत सारे वरिष्ठ एवं युवाओं की पहली पसंद सुसनेर नगर के भाजपा गौरव राणा प्रथम पाल सिंह पेटी बना जो कि युवाओं की धड़कन हे को जिला अध्यक्ष के रूप में देखना चाहते हैं प्रथम पाल द्वारा विगत कई वर्षों से निरंतर पार्टी की सेवा तन मन एवं धन से की जा रही है प्रेटी बना क्षेत्र में खासकर युवाओं में दिल में अपनी काफी जगह बना रखी है हो सकता है यदि चुनाव समिति जिले युवा मोर्चा अध्यक्ष का अध्ययन करती है तो संभव है की जिला अध्यक्ष की ताजपोशी राणा प्रथम पाल सिंह की हो सके यदि पार्टी जनता की माने तो प्रथम पाल को युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष बनने से पार्टी और अधिक मजबूत होगी साथ ही सैकड़ो युवाओं की टीम भी उनके नेतृत्व में पार्टी में शामिल होगी अब देखना यह है कि हाई कमान जिला अध्यक्ष एवं मंडल अध्यक्ष की ताजपोशी किसके सिर पर करते हैं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes