*जिला कलक्टर ने ली जनसुनवाई*
रिपोर्टर प्रवीण सिंह चुंडावत
प्रतापगढ़, राजस्थान 7 नवंबर। पंचायत समिति, धमोत्तर ग्राम पंचायत रठाॅजना जिला कलक्टर महोदया अंजली राजोरिया ने ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में भाग लिया और ग्रामीण जनों की विभिन्न प्रकार की मांगों के लेकर ग्रामवासियों ने अपने प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर प्रधानमंत्री आवास योजना में छ: प्रकरण आवास की मांग को लेकर आये, तीन प्रकरण बिजली विभाग की समसयाओं लेकर आये, एक प्रकरण फसल खराब के मुवावजे को लेकर चन्द्र सिंह सिसोदिया ने दर्ज कराया, चारागाह भुमि पर बने हुए मकानों की भुमि पर बने हुए मकानों के पट्टे जारी करने के लिए आबादी भुमि में विस्तार की मांग को लेकर दो प्रकरण दर्ज कराये,
आंगनवाड़ी भवन निर्माण के लिए कार्यकर्ता प्रभावती रैदास ने एक प्रकरण दर्ज कराया तुरन्त मौके पर ही जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत को पट्टा जारी कर महिला बाल विकास विभाग की महिला पर्यवेक्षक शशि त्रिपाठी को स्वीकृति जारी कराने के लिए आदेश दिया इस प्रकार सोलह प्रकरण दर्ज लगभग सभी का निस्तारण करने के लिए सम्बंधित विभाग को पाबन्द किया गया जनसुनवाई में तहसीलदार उज्जवल जैन, पंचायत समिति, धमोत्तर रमेश चन्द्र खटीक अतिरिक्त विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी राकेश मीणा, कनिष्ठ सहायक दिलखुश पाटीदार, ग्रामवासियों ने उपस्थित होकर जनसुनवाई में लिया भाग और राजस्थान सरकार और जिला कलक्टर महोदया का दिया धन्यवाद ग्रामवासियों के अनुसार ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई से ग्रामवासियों को घर बैठे समस्याओं का मिल रहा है निपटान।