छोटे-छोटे बच्चों ने ज्ञापन देकर अपनी मांग रखी : NN81

Notification

×

Iklan

छोटे-छोटे बच्चों ने ज्ञापन देकर अपनी मांग रखी : NN81

24/11/2024 | November 24, 2024 Last Updated 2024-11-24T08:15:06Z
    Share on

 गंजबासौदा

23/11/24

जिला चीफ  ब्यूरो संजीव शर्मा

  


हैडिंग---- छोटे-छोटे बच्चों ने ज्ञापन देकर अपनी मांग रखी।



गंजबासौदा नगर में अध्ययन स्कूल के न्नने मुन्ने बच्चों ने बासौदा को जिला बनाने हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी और केंद्रीय कृषि मंत्रीजी के नाम एक ज्ञापन दिया। जिसमें सभी बच्चों ने एक मांग रखी कि हम सभी बच्चे अभी बहुत छोटे है, आगे चलकर जब हम बड़े होंगे तब हमारे शहर में बेहतर शिक्षा, उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं, रोजगार के अवसर, नशा मुक्त , बेहतर सड़क व्यवस्था जिससे धूलयुक्त शहर हो हमारा सभी बच्चों ने एक्ट के माध्यम से अपनी बात समझाने की कोशिश कि अभी वर्तमान में हमारे शहर की क्या स्थिति है और यदि हमारा शहर जिला बन जाएगा,


तब क्या स्थिति होगी। आवेदन को लेने के लिए एसडीएम कार्यालय से श्री मयंक शर्मा आए, जिन्होंने बताया कि शायद पहली बार इतने छोटे बच्चों ने ज्ञापन देकर अपनी मांग रखी है। उन्होंने बताया कि वो जल्द से जल्द इस पत्र को कलेक्टर सर को प्रेषित करेंगे फिर उसके बाद ये पत्र मुख्यमंत्री,केंद्रीय कृषि मंत्री जी को भेज दिया जायेगा।